Punjab:राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी

Author name

September 30, 2024

SAMAR INDIA, Chandigarh,Punjab में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए जल्द ही सरकारी नौकरियों की झड़ी लगने वाली है। Punjabसरकार ने आउट स्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन कैडर तैयार किया है, जिसके तहत योग्य खिलाड़ियों की सीधे डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति होगी।

साथ ही समय पर पदोन्नति भी होगी। Punjab के राज्यपाल की मंजूरी के बाद खेल विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी।
Punjab सरकार द्वारा किसानों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान,ऑनलाइन अप्लाई करना होगा,जानें कैसे करें अप्लाई

Punjabसरकार ने 500 स्टाफ का ये नया कैडर तैयार किया है

जिसमें 40 पद डिप्टी डायरेक्टर और 460 पद कोच के शामिल हैं। डिप्टी डायरेक्टर खेल के लिए 50 प्रतिशत सीधी भर्ती व 50 प्रतिशत पद पदोन्न्ति से भरे जाएंगे।

नए कैडर नियमों के तहत टीम इवेंट के मुकाबले व्यक्तिगत इवेंट में पदक विजेता खिलाड़ियों को मेरिट में आगे रखा जाएगा। इसके अलावा जिस खिलाड़ी के पास राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अधिक मेडल होंगे, उसको नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी।

डिप्टी डायरेक्टर खेल के पद के लिए ग्रेजुएशन व मेट्रिक या उच्च शिक्षा में पंजाबी विषय होना अनिवार्य है।इसी तरह पदोन्नति के जरिए इन पदों को भरने के लिए आठ साल तक अपनी सेवाएं दे चुके सीनियर कोच योग्य होंगे।

Punjab जिन खिलाड़ियों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं होगी,

उनको प्रोविजनल आधार पर रखा जाएगा। तय समय के अंदर उनको न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करनी होगी। इसके बाद ही उनकी सेवाएं नियमित की जाएंगी। डिप्टी डायरेक्टर के पद के लिए ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी योग्य होंगे।

इसी तरह एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी भी इस पद के लिए योग्य होंगे। वहीं अन्य पदों के लिए ग्रुप बी व सी कैटेगरी निर्धारित की गई है। इनमें से खिलाड़ियों की सीनियर कोच, कोच व जूनियर कोच के पद भी नियुक्ति होगी।

इसमें वर्ल्ड कप चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स, कॉमनवेल्थ पैरा गेम्स, वर्ल्ड यूनिवसिर्टी गेम्स, एशियन चैंपियनशिप, साउथ एशियन गेम्स और राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

कैडर के तहत कोच के लिए कुल 460 पद निर्धारित किए गए हैं। इनमें जूनियन कोच के 251, कोच के 131 और सीनियर कोच के 78 पद शामिल हैं। इसी तरह सभी खेलों के हिसाब से भी पदों की संख्या तय की गई है।

Punjab एथलेटिक्स के 29, आर्चरी के 18, बैडमिंटन 18, बास्केटबॉल 18, बॉक्सिंग 18, बॉडी बिल्डिंग 7, क्रिकेट व साइकिलिंग 10-10, बुटबॉल 27, स्विमिंग 28, सॉफ्टबॉल 10, वॉलीबॉल 27, वेट लिफ्टिंग 19 और रेसलिंग के 21 व अन्य खेलों के लिए भी पद निर्धारित किए गए हैं।

Punjab इसमें 16 पदों का कैडर तैयार किया गया है

Punjab:राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी
 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी

Punjab सरकार ने स्पोर्ट्स मेडिकल कैडर नियम भी लागू किए हैं।, जिनमें डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर का एक-एक और स्पोर्ट्स मेडिसन स्पेशलिस्ट के 13 पद शामिल हैं।

इन पदों पर स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्टों व एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त मेडिकल अफसरों में से नियुक्ति की जाएगी।

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment