प्रश्न का उत्तर न देने पर प्रबंधक/शिक्षक ने बच्चे की लात घुसो एवं डंडे से की पिटाई

प्रश्न का उत्तर न देने पर प्रबंधक/शिक्षक ने बच्चे की लात घुसो एवं डंडे से की पिटाई

मां ने थाने पहुंचकर प्रबंधक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई

बदायूं।मदरसे में पढ़ रहे बच्चे से जब शिक्षक प्रबंधक ने प्रश्न के उत्तर पूछे तो बच्चा नहीं बता सका जिस पर शिक्षक प्रबंधक ने बच्चे को मदरसे में ही लात घुसो डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया रोते विलखते घर पहुंचे बच्चे को को देखकर मां भी मदरसे को दौड़ी चली आई तथा शिक्षक से बच्चे की पिटाई के बाबत जब जानकारी हासिल करने का प्रयास किया तो उपरोक्त शिक्षक प्रबंधक ने भी बच्चे की मां को भी फटकारते हुए कहा कि अगर मदरसे में बच्चे को पढाना है तो वह इसी प्रकार पिटाई करेगा अन्यथा बच्चे का नाम काट देगा जिस पर पीड़ित मां ने उपरोक्त शिक्षक प्रबंधक के विरुद्ध थाना अलापुर पहुंचकर मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

पुलिस ने घटना में घायल बालक के चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम उरोलिया निवासी एक महिला ने बताया कि उसका 7 वर्षीय पुत्र कक्षा एक में ग्राम में ही स्थित मदरसा अल मजीद पब्लिक स्कूल मैं पढ़ता है मदरसे के शिक्षक नजीरुल हसन पुत्र दूल्हे मियां निवासी ग्राम उरुलिया जो स्वयं मदरसे के प्रबंधक भी हैं मेरे बच्चे से कुछ प्रश्न पूछे थे जिनका बच्चा उत्तर नहीं दे सका तो उपरोक्त शिक्षक ने मदरसे में ही मेरे बच्चे को डंडे लात घुसो से पिटाई की जिससे उसके काफी गंभीर चोटें आई हैं।मैं जब शिकायत करने मदरसे गई तो उपरोक्त ने मुझे भी जान से मार देने की धमकी दी तथा कहा कि मैं तो ऐसे ही बच्चों की पिटाई करूंगा अगर तुम्हें पढाना है तो पढ़ाओ नहीं तो नाम काट दूंगा मैं मौके पर डायल 112 पुलिस को भी बुला लिया।मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने मुझे थाना अलापुर पहुंचने को कहा मैं अपने बच्चों को लेकर थाना आलापुर आई हूं कृपया उपरोक्त आरोपी शिक्षक प्रबंधक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का कष्ट करें पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर आरोपी के विरुद्ध धारा 323/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए घायल बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment