food poisoning case पंजाब में फूड पॉइजनिंग मामले की जांच की जारी है।
food poisoning case इस बीच हरजोत सिंह बैंस ने अधिकारियों से फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार विद्यार्थियों के उचित इलाज के व्यवस्था करने को कहा है। सोमवार को सीएम खुद सिविल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बीमार स्टूडेंट्स का हाल जाना। सिविल अस्पताल संगरूर पहुंचे शिक्षा मंत्री बैंस ने सोमवार को बीमार हुए मेरिटोरियस स्कूल संगरूर के विद्यार्थियों से बातचीत की।
food poisoning case छात्र अब पूरी तरह से ठीक हो गए
इस दौरान ने फूड पॉइजनिंग के चलते बीमार स्टूडेंट्स का हाल जानने के साथ उन्हें उपलब्ध कराई जा रहीचिकित्सा सुविधा का भी जायजा लिया। मेरिटोरियस स्कूल संगरूर के विद्यार्थियों से मिलने बाद मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जनकारी दी। उन्होंने कहा ष्सभी छात्र अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। स्कूल मेस के ठेकेदार का लाइसेंस रद्द कर ठेकेदार और मेस प्रभारी पर आईपीसी की धारा 307 के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया है।
food poisoning case मेरिटोरियस स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को एक फीडबैक फॉर्म भेजा जा रहा है
छात्रों की शिकायत पर समय पर कार्रवाई नहीं करने पर मेरिटोरियस स्कूल संगरूर के प्रिंसिपल को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की टीमें आज पंजाब के बाकी मेरिटोरियस स्कूलों में भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जांच कर रही हैं। मेरिटोरियस स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को एक फीडबैक फॉर्म भेजा जा रहा है और छात्रों के सभी सुझावों और शिकायतों की विभाग के मुख्य कार्यालय द्वारा व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जाएगी।
food poisoning case संगरूर के घाबदा स्थित मेरिटोरियस स्कूल में बच्चों को खराब खाना देने का आरोप अभिभावकों ने लगाया है।
बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घबराए बच्चों के माता.पिता ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि दिवाली के बाद से ही बच्चों को घटिया खाना दिया जा रहा था। अस्पताल में भर्ती बच्चों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की ओर से हमें अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है। इससे सभी बीमार हो रहे हैं। आरोप है कि पिछले तीन दिनों से बच्चों के पेट में दर्द हो रहा था लेकिन इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया।
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स
Vivo का ये धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन दे रहा कम कीमत में ज़बरदस्त फीचर्स