जिले से पांच सौं पुलिसकर्मियों की सहारनपुर में चुनाव सम्पन्न कराने को लगी ड्यूटी

जिले से पांच सौं पुलिसकर्मियों की सहारनपुर में चुनाव सम्पन्न कराने को लगी ड्यूटी

जिले से 10 इंस्पेक्टर,20 सब-इंस्पेक्टर सहित हेडमोहर्रिर व सिपाही पहले फेज के निष्पक्ष चुनाव का सौंपा जिम्मा

बदायूँ।लोकसभा चुनाव के पहले फेज का सहारनपुर में निष्पक्ष मतदान कराने को जिले से 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी है। सभी जाने बालों की लिस्ट व ड्यूटी चार्ट बना दिए गये है। सहारनपुर के चुनाव कराने को बदायूं से 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को एक दो दिन में रवाना कर दिया जाऐगा। बदायूं से 10 इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारी व 20 सब-इंस्पेक्टर व मीडिया सेल, अभियोजन कार्यालय,समनसेल,व मीडिया सेल में कार्य कर रहे पुलिस के हेड मोहर्रिर सिपाही को भी सहारनपुर भेजा जाऐगा।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

सभी पुलिस कर्मियों को एसएसपी आचार-संहिता का पाठ पढ़ाते हुए ब्रीफिंग कर रवाना करेंगे।ताकि सकुशल चुनाव सम्पन्न हो सकें। वही ऐसे पुलिसकर्मियों को सहारनपुर नहीं भेजा जाएगा जो आसपास के जिले व सहारनपुर का निवासी हो।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

 

Leave a Comment