डीएम ने किया ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का वाह्य निरीक्षण
बदायूँ|जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का वाह्य निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां साफ सफाई, सुरक्षा तथा सीसीटीवी कैमरे आदि सभी व्यवस्थाओं को चेक किया तथा व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए संबंधित को दिशा निर्देशित किया। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि सुरक्षा कड़ी रहे और सीसीटीवी कैमरा भी हमेशा एक्टिव रहे। सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।रिपोर्ट-एस.पी सैनी