चंडीगढ़: DGP Shatrughan Kapoor ने कहा है कि प्रदेश के पुलिस थानों में जांच अधिकारियों की कमी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा प्रमोशनल कोर्स करवाए जाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। डीजीपी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विभाग में कांस्टेबलों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पूर्व Karnataka DGP ओम प्रकाश की पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
सीईटी के आयोजन के बाद नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा। विभाग में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति और भर्ती प्रक्रिया नियमित कार्यवाही का हिस्सा है। DGP Shatrughan Kapoor ने बताया कि प्रदेश में पुलिस की सहायता के लिए 11 हजार होमगार्ड कर्मी तथा एसपीओ तैनात हैं। इसके अलावा सरकार से एसपीओ भर्ती की मंजूरी मिल चुकी है। जिन जिलों में पुलिस कर्मचारियों की संख्या कम है वहां एसपीओ भर्ती किए जा सकते हैं।
प्रदेश के पुलिस थानों में जांच अधिकारियों की कमी पर DGP Shatrughan Kapoor ने बताया कि कोरोना के कारण विभागीय प्रमोशनल कोर्स बंद कर दिए गए थे, जिन्हें शुरू किया जा चुका है। जल्द थानों में हेड कांस्टेबल, एएसआई व एसआई जांच के लिए उपलब्ध होंगे। इससे पुलिस थानों में लंबित केसों में कमी आएगी।
DGP Shatrughan Kapoor जो आरोपी जमानत पर बाहर आकर अपराध कर रहे हैं उनकी जमानतें रद्द करवाई जा रही
डीजीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पुराने अपराधियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जो आरोपी जमानत पर बाहर आकर अपराध कर रहे हैं उनकी जमानतें रद्द करवाई जा रही है। विभिन्न जिलों के एसपी के साथ बैठक करके यह निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे अपराधियों की सूचियां तैयार करके अदालती प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि पुराने केसों में उनकी जमानतों को रद्द करवाया जा सके।
Author Profile

Latest entries
HaryanaJuly 10, 2025पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का पाकिस्तान प्रेम हरियाणा को प्यासा रख रहा है : Anil Vij
HaryanaJuly 10, 2025Haryana में आठ नगर निगमों और 72 नगर पालिकाओं के लिए मनोनीत पार्षदों की सूची जारी
NationalJuly 10, 2025CM Bhajanlal Sharma ने गुरु पूजन कर आमजन की खुशहाली के लिए की कामना
NationalJuly 10, 2025Shashi Tharoor ने जमकर की आपातकाल की आलोचना, लिखा- असहमति को बेरहमी से दबाया