fbpx

सौतन बनी रोडा..पति शराब पीकर करता है।मारपीट,घर से निकालने की देता है धमकी

सौतन बनी रोडा..पति शराब पीकर करता है मारपीट,घर से निकालने की देता है धमकी

महिला ने पति के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।पति के एक गैर महिला से है अवैध संबंध विरोध करने पर पति शराब पीकर करता है।मारपीट ऐसा ही एक मामला थाना बिल्सी में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए दर्ज कराया है पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम मुखा नगला मजरा बिल्सी निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी शादी संजीव पुत्र छत्रपाल से हुई थी जो उसका पति है।परंतु पति संजीव के एक महिला से अवैध संबंध हो गए हैं।जिसके चलते पति संजीव प्रत्येक दिन शराब पीकर घर आता है तथा गाली गलौज करता हुआ मेरे साथ मारपीट करता है।तथा घर से बाहर निकल जाने को कहता है। गत दिवस पति संजीव ने उसे लात घुसो तथा डंडों से पीटा था।उसकी पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध धारा 323/504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए महिला को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment