danger zone:मेंटल आशिक के बाद नेपाल में डेंजर ज़ोन में फंसे सावन कुमार

danger zone:मेंटल आशिक के बाद नेपाल में डेंजर ज़ोन में फंसे सावन कुमार
danger zone:मेन्टल आशिक के जबरदस्त सफलता के बाद सावन कुमार अब करेंगे अनुपम कुमार के निर्देशन मे चार फिल्मे
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
भोजपुरी सिनेमा जगत के मोस्ट मुल्टिटाइलेंटेन्ट उभरता निर्देशक अनूपम कुमार
एक साथ चार फिल्मो के अनुबंधित हुई जिस फ़िल्म का पहला टाइटल पोस्टर danger zone है बताया जाता है कि ये फिल्म् मेन्ट्ल् आशिक् से भी जबरदस्त एक्शन मूवी होगी।इस फिल्म की मेकिंग बडे हि अलग टेक्निक से की जाएगी, जोकि भोजपुरि फिल्म जगत केलिए एक् अलग पेशकश होगी।
बाकी फिल्मो का टाईटल पोस्टर बहुत ही जल्द आप सभी के बीच रिलीज किया जाएगा।
इस चारो फिल्मो के बारे में खुद निर्देशक अनुपम कुमार ने अपने निजी पीआरओ रितिक कौशिक को बताए कि यह चारो फिल्मो का निर्देशन बतौर मैं यानी अनुपम कुमार करेंगे और इन चारों फिल्मों में से पहले फिल्म का टाइटल ‘danger zone’ है। इस फिल्म को प्रोड्यूस हर्निथा फिल्म्स कर रही है।सह निर्माता रामबबाबू साह , अरुण ठाकुर और रंजीत साह है ।

danger zoneलेखक अंकित सिंह पटेल है वही फिल्म के डीओपी जाने माने अमिताभ चंद्रा है।
फिल्म प्रचारक रितिक कौशिक है।संगीतकार ओमप्रकाश और गीतकार गुलाम मोहम्मद गुलशन है।नृत्य रेहान खान है। मुख्य सहायक निर्देशक सरोज कुमार पंडित है और सहायक निर्देशक अंकित सिंह पटेल है, प्रोडक्शन हेड दिलीप प्रजापति व संजय हैं।फिल्म के मुख्य भूमिका में सावन कुमार ,अश्विनी साही , धुर्व कोइराला , संजना पासवान , नंदू श्रीवास्तव , आलोक , सतीश जी , संटू राज , राम बाबू , मुन्ना श्राफ , और बाकी की कास्टिंग चल रही है।