Dance Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे कुछ लोग रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे। लोग ऐसी-ऐसी रील बना रहे हैं जिनका न कोई सिर है और न ही कोई पैर है। कोई रिकॉर्डिंग चालू करके वहां से भाग जाती है तो कोई सिंलेंडर पर डांस करते हुए जान बुझ कर नीचे गिर जाती है।
इतना ही नहीं कोई आदमी होते हुए भी महिला बनकर डांस करता है तो कोई दूसरे तरीके से Dance Video बनाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर देगा। आपने अब तक सोशल मीडिया पर डांस के कई वायरल रील देखे होंगे। हर दिन अलग-अलग वीडियो लोग पोस्ट करते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं।
Dance Video : वीडियो इतना अतरंगी है
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसें नजर आता है कि एक महिला ‘तौबा-तौबा’ गाने पर रील बना रही है। मगर उसका डांस देखकर यह नहीं समझ में आ रहा है कि वो डांस कर रही है, योग कर रही है या फिर बच्चों की तरह उछल-कूद कर रही है। पूरे वीडियो में महिला ऐसे ही करते हुए नजर आ रही है। वीडियो इतना अतरंगी है कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया।
देखें Dance Video
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @SuhasiniIND नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आंटी को इंस्टाग्राम के बारे में कौन बताया, इनको कोई बताओ बुढ़ापे में हड्डियां बड़ी मुश्किल से जुड़ती हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इंस्टाग्राम के रील के चक्कर में बौरा गए हैं लोग। दूसरे यूजर ने लिखा- आंटी ज्यादा जोश मत दिखाओ। तीसरे यूजर ने लिखा- इंस्टाग्राम बैन होना चाहिए इस हिसाब से। चौथे यूजर ने लिखा- ये क्या क्या देखना पड़ रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये लोग यहां भी आ गए।
Desi Bhabhi Dance Video: देसी भाभी ने बीच चौपाल पर किया कमर तोड़ डांस, बूढ़े हुए बेकाबू
Author Profile

Latest entries
entertainmentJune 14, 2025Dance Video : आम्रपाली ने लाल साड़ी में डांस कर फैन्स को किया झूमने पर मजबूर
entertainmentJune 14, 2025Dance Video : काजल ने खेसारी लाल के साथ किया रोमांटिक डांस, देखें वीडियो
uttarakhandJune 14, 2025Almora News : जुलाई से रंग-बिरंगी रोशनी में नहाएगा जागेश्वर धाम
uttarakhandJune 14, 2025Uttarakhand News : चमोली में भारी बारिश का असर: प्राणमति नदी की पुलिया बहने से पांच गांवों का संपर्क टूटा