Dance Video : मोनालिसा ने किया बारिश में जमकर डांस, वायरल हुआ वीडियो

Dance Video: इन दिनों भोजपुरी गाने बेहद धूम मचा रहे है जी हाँ आपको बताते चले कि एक्ट्रेस ने भोजपुरी की अनगिनत फिल्मों में काम करने से लेकर छोटे पर्दें पर खूब शोहरत हासिल की. वहीं एक्ट्रेस अपने डांस और अदाओं से भी लोगों का दिल जीतती रही हैं. उनका एक म्यूजिक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें उन्होंने पानी में भीग-भीगकर किलर मूव्स दिखाए थे.

Dance Video : सोशल मीडिया पर मोनालिसा ने डांस से लगाई आग

आपको बताते चले कि साल 2019 में एक गाना रिलीज हुआ था जिसका नाम ‘देहिया में अगिया लगावाता ई पनिया’ था. इस गाने में मोनालिसा ने साड़ी के साथ डीपनेक स्लीव्लेस ब्लाउज पहना जिसमें वे काफी स्टनिंग दिख रही थीं. इस लुक के साथ उन्होंने बारिश नें भीग-भीगकर खूब डांस किया और अपनी अदाओं से फैंस को कायल कर लिया.

Dance Video : यूट्यूब पर इतने लोगों ने देखा

इस गाने में मोनालिसा के साथ एक्टर शुभम तिवारी दिखाई दिए. वीडियो में दोनों की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली. मोनालिसा और शुभम ने बारिश में जो रोमांस किया उसने इस गाने को हिट कर दिया. यही वजह है कि इस गाने को यूट्यूब पर 2.8 मिलियन व्यूज मिले. इस गाने को आर्या डिजिटल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.

 

 

Desi Bhabhi Dance Video: देसी भाभी ने बीच चौपाल पर किया कमर तोड़ डांस, बूढ़े हुए बेकाबू

 

Dance Video 

Leave a Comment