Dance Video : लटक जईब’ गाने में खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी की हॉट केमिस्ट्री ने पानी में लगाई आग – देखें Viral वीडियो

Author name

June 5, 2025

Dance Video : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ऐसे अभिनेता हैं जिनकी जोड़ी हर हीरोइन के साथ शानदार नजर आती है। चाहे कोई भी अभिनेत्री हो, खेसारी के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है। उनकी यही खासियत उन्हें फैंस का चहेता बनाती है।

 

Dance Video : ‘लटक जईब…’ ने मचाया यूट्यूब पर धमाल

हाल ही में रिलीज़ हुआ खेसारी लाल यादव का गाना ‘लटक जईबS…’ यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने आवाज दी है। इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और म्यूजिक विनय विनायक का है। वीडियो में दमदार डांस और दिल छू लेने वाला रोमांस दोनों का शानदार मेल देखने को मिलता है।

 

 

Bhabhi Dance Video : भाभी ने किया शार्ट ड्रेस में गज़ब का डांस, वीडियो हुआ वायरल

 

Dance Video : खेसारी और आकांक्षा की जबरदस्त केमिस्ट्री

इस गाने में आकांक्षा पुरी और खेसारी लाल यादव की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया है। वीडियो में दोनों का रोमांस और डांस इतना जबरदस्त है कि दर्शक बार-बार देखने को मजबूर हो रहे हैं। सिर्फ एक महीने में इस गाने को 2.7 करोड़ (27,828,430) से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जो इसकी पॉपुलैरिटी का साफ सबूत है।

 

Author Profile

Shabab Aalam

Leave a Comment