Dallewal की सेहत में होने लगा सुधार

संगरूर: किसान नेता जगजीत सिंह Dallewal का आमरण अनशन खनौरी बाॅर्डर किसान मोर्चे पर आज 59वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी…

Dallewal's health started improving

संगरूर: किसान नेता जगजीत सिंह Dallewal का आमरण अनशन खनौरी बाॅर्डर किसान मोर्चे पर आज 59वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि ताजा हवा एवं धूप में आने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि 28 जनवरी को खनौरी किसान मोर्चे पर श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे एवं 30 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे। उस दिन बड़ी संख्या में किसानों को मोर्चे पर पहुंचने की अपील की गई है।

 

डॉक्टरों ने Dallewal का इलाज करने से किया इनकार

 

 

 

 

 

 

किसान नेता जगजीत सिंह Dallewal ने कहा कि किसान मोर्चे की अब तक की कामयाबी परमात्मा-वाहेगुरु एवं गुरुओं को समर्पित है और आगे भी उन्हीं के आशीर्वाद से मोर्चा पूर्ण कामयाबी के मुकाम तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने स्वयं कुछ नहीं किया, केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने का कार्य परमात्मा-वाहेगुरु ने किया है। किसान नेताओं ने कहा कि 30 जनवरी को किसानों को अधिक से अधिक संख्या खनौरी मोर्चे पर पहुंचकर किसान मोर्चे की मजबूती एवं जगजीत सिंह Dallewal के बेहतर स्वास्थ्य के लिए होने वाली अरदास में शामिल होने की अपील की गयी है। 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत देशभर में 12 बजे से 1.30 बजे तक किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे जिसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *