अमेरिका में भारतीय छात्र से अपराधियों जैसा सलूक, Congress ने की हस्तक्षेप की मांग

Author name

June 11, 2025

नई दिल्ली। Congress :  अमेरिका में भारतीय छात्र के साथ बदसलूकी के मामले पर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, अमेरिका के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर निर्वासित किये जाने की बात सामने आई है।

संसद सत्र की घोषणा 45 दिन पहले करना अभूतपूर्व : Congress

Congress ने पीएम मोदी से किया आग्रह

कांग्रेस ने इस मामले में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तत्काल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करनी चाहिए। भारतीय छात्र से अपराधियों जैसे सलूक का मामला सामने आने के बाद न्यूयार्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी बयान जारी किया है।
दूतावास ने लिखा, हमें इंटरनेट मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिली है कि एक भारतीय नागरिक नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कठिनाइयों का सामना कर रहा है। हम इस मामले में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment