महाकुंभ मेले परिसर में लगी आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पूरी घटना पर CM Yogi ने खुद पैनी नजर रखी. स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पीएम मोदी को भी घटना की विस्तृत जानकारी दी. इस बीच, सीएम योगी की संवेदनशीलता भी दिखाई दी, जब उन्होंने घटनास्थल पर जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रास्ता देने के लिए अपनी फ्लीट को भी रुकने का आदेश दिया.
उप्र : रुद्राभिषेक कर CM Yogi ने की राष्ट्र कल्याण की कामना
सीएम योगी ने पीएम को दी पूरी जानकारी
आग की घटना के बाद CM Yogi ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की. मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी उन्होंने ली. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को घटनास्थल की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. कोई भी हताहत नहीं हुआ.
त्वरित करवाई में जुटा प्रशासन
वहीं, एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि आग की सूचना लगभग 4 बजे मिली. सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की. कुछ टेंट में आग लगी थी, जिसे तुरंत बुझा लिया गया. आग पर नियंत्रण पाने के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि जैसे ही महाकुंभ क्षेत्र के गीताप्रेस में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई. अग्निशमन, पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. गीताप्रेस के साथ प्रयागवाल के भी टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर समय रहते काबू कर लिया गया.
