cheating:आर्मी में भर्ती करने के नाम पर एक छात्र एवं युवक से एक युवक ने दो लाख रुपए की ठगी

cheatingआर्मी में भर्ती करने के नाम पर एक छात्र एवं युवक से एक युवक ने दो लाख रुपए की ठगी

छात्रा ने cheating  के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
सहसवान थाना कोतवाली में नगर के मोहल्ला काजी निवासी एक छात्रा ने थाना वजीरगंज निवासी एक युवक के विरुद्ध आर्मी में भर्ती करने के नाम पर 2 लोगों से दो लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए रुपए मांगे जाने पर गाली गलौज तथा जान से मार देने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है l

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

जानकारी cheating

के मुताबिक नगर के मोहल्ला कई निवासी छात्रा ललिता रानी पत्नी ऑस्टिन ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी जान पहचान अरविंद राणा उर्फ पिंटू पुत्र भरे ग्राम भगोल थाना वजीरगंज जनपद बदायूं से कुछ दिन पूर्व हुई थी उसने अपने को आर्मी का अफसर बताते हुए कहा कि वह उसे आर्मी में नौकरी दिलवा देगा जिसके बदले वह एक लाख रुपए लेगा l

 

प्रार्थनी ने पुलिस को बताया cheating

कि उसने 11 जनवरी वर्ष 2021 को उपरोक्त अरविंद राणा को सहसवान बुलाकर अपने चाचा के बेटे कुलदीप कुमार पुत्र हरिप्रसाद निवासी मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद से भी बात करा दी तो अरविंद राणा ने कहा कि उपरोक्त दोनों लोगों की आर्मी में नौकरी लग जाएगी जिसके बदले दो लाख रुपए देने होंगे जिस पर प्रार्थनीय एवं प्रार्थिनी के चाचा के बेटे कुलदीप कुमार ने उपरोक्त अरविंद राणा उर्फ पिंटू को दो लाख रुपए सहसवान में अपनी आवास पर नकद दे दिए

 

Installation meter

cheating जब कई माह बाद नौकरी नहीं लगी

उसने जब रुपए वापस नहीं किए तो उपरोक्त अरविंद राणा ने अपना मोबाइल बंद कर लिया तथा कॉल उठाना बंद कर दी जैसे तैसे संपर्क किया गया तो उसने गाली गलौज एवं मारपीट करने के साथ ही जान से मार देने की धमकी देना प्रारंभ कर दिया l प्रार्थनी ने थाना कोतवाली में अरविंद राणा उर्फ पिंटू के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 431 धारा 406 504 506 नाम जज रिपोर्ट दर्ज कराई है l मामले की जांच उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को सौंपी गई है l

Leave a Comment