साइकिल से बिसौली चौकी पहुंचा चंदौसी का छात्र,बताई ऐसी बात,पुलिस रह गई हैरान
बदायूँ-संभल।चंदौसी कस्बा निवासी कक्षा सात का छात्र संदिग्ध परिस्थिति में साइकिल चलाकर बदायूं के बिसौली क्षेत्र की पुलिस चौकी पहुंचा।छात्र ने वैन सवार बदमाशों द्धारा खुद के अपहरण की बात बताकर पुलिस हैरान कर दिया। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर छात्र के उनके सुपुर्ग कर दिया है।पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
संभल जिले के कस्बा चंदौसी के मोहल्ला होली निवासी विशाल रस्तोगी का बेटा अक्षत कक्षा सात का छात्र है। हर रोज की तरह अक्षत बुधवार शाम करीब सवा चार बजे साइकिल से कोचिंग जाने को निकला था। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। छात्र के मुताबिक,बुध बाजार के समीप एक व्यक्ति ने उसे वैन में बैठने को कहा।मना करने पर उसके मुंह पर स्प्रे कर बेहोश कर दिया।इसके बाद बदमाश उसे मय साइकिल के वैन में डालकर ले गए।
बदमाशों ने सड़क किनारे छोड़ा:-छात्र को बिसौली कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर चौराहे से आगे सड़क किनारे छोड़ दिया।नशा कम होने पर छात्र किसी तरह एमएफ हाईवे पर साइकिल लेकर पहुंचा। रास्ते में पुलिस चौकी देखी तो वह वहां पहुंचा।जहां उसने खुद के अपहरण की बात पुलिस को बताई।उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने बदहवास छात्र को बैठाकर पूछताछ की।उसके पिता को कॉल की।
सूचना मिलने पर पिता व अन्य लोग बिसौली पहुंच गए। पिता को सामने देख बदहवास छात्र सीने से लिपटकर बिलख-बिलखकर रोने लगा।छात्र खुद को अपहरण होने की बात बता रहा है, लेकिन पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। चौकी प्रभारी बिसौली के मुताबिक बच्चा साइकिल के साथ अकेला चौकी पर पहुंचा था। आगे की कार्रवाई चंदौसी पुलिस करेगी।रिपोर्ट – जयकिशन सैनी
