(महिला जज की मौंत का मामला)….मोबाइल फोन से खुलेगा मौत का राज, सर्विलांस पर लगाया नंबर

(महिला जज की मौंत का मामला)….मोबाइल फोन से खुलेगा मौत का राज, सर्विलांस पर लगाया नंबर

बदायूं। अपने सरकारी आवास में फंदे से लटकी मिलीं महिला जज की मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। महिला जज का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर नंबर सर्विलांस पर लगा दिया है। उनके नंबर की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है। मोबाइल फोन से मौत की वजह का खुलासा होने की उम्मीद है।

सिविल जज ज्योत्सना राय का शव शनिवार सुबह उनके सरकारी आवास में पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिला था। शाम करीब साढ़े पांच बजे उनके माता-पिता आ गए थे। रात आठ बजे शव को मोर्चरी में रखवाया गया था और एफआईआर दर्ज कराई थी।नजदीकी लोगों का कहना था कि महिला जज शुक्रवार रात करीब 11 बजे तक किसी से मोबाइल पर बात करती रहीं थीं। उनकी आवाज बाहर तक आ रही थी। माना जा रहा है कि मोबाइल फोन पर बात करने वाला व्यक्ति ही उनकी मौत की वजह हो सकता है। अभी पुलिस ने उसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मामले की छानबीन कर रही है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Leave a Comment