Budaun news पीड़ित के पिता ने मामले की रिपोर्ट अज्ञात लोगों की विरुद्ध कराई दर्ज
बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट
Budaun news:देवी आपदा घटनाओं के मुआवजे के लिए आए 57 आवेदन पत्रों में मात्र चार आवेदन कर्ता ही चयनित
बदायूं :थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले मोहल्ला महाराजगंज ढाक वाली जारत निवासी टीटू शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा का 14 वर्षीय पुत्र ओम शर्मा 3 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे के लगभग एक जोड़ी कपड़े लेकर घर से कछला गंगा घाट पर अपनी दोस्तों के साथ नहाने गया था
Budaun news जहां से वह देर रात तक जब नहीं लौटा
तब परिजनों ने उसे रिश्तेदारों एवं मिलने वालों के यहां पूछताछ की परंतु निराशा हाथ लगी तब मामले की जानकारी बाहर मजदूरी कर रहे उसके पिता को परिजनों ने दी तो पिता टीटू शर्मा ने घर पहुंच कर स्कूल कॉलेज में भी पूछताछ की परंतु निराशा हाथ लगने पर उन्होंने थाना सिविल लाइंस में मामले की रिपोर्ट अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कर दी
रिपोर्ट में उन्होंने पुत्र ओम शर्मा के साथ किसी बड़े हादसे की भी आशंका व्यक्त की है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
घटना से परिवार में कोहरा मचा हुआ है संदीप परिस्थितियों में लापता हुआ छात्र ओम शर्मा कक्षा 7 का छात्र है जो बदायूं के ही एक विद्यालय में पढ़ रहा है
case no-2
Budaun news स्कूल गया नाबालिक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
पीड़ित छात्र के मामा ने मामले की अज्ञात लोगों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज
छात्र के लापता होने से परिवार में मचा कोहराम
बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट
Budaun news : जनपद के थाना बिल्सी क्षेत्र के ग्राम परोली निवासी हरिद्वारी लाल दिवाकर पुत्र बद्री प्रसाद का भांजा दीपक पुत्र स्वर्गीय अखिलेश बिसौली के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ रहा था
जो 7:00 बजे के लगभग विद्यालय गया था जहां से भी वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई परिजनों ने विद्यालय जाकर जानकारी हासिल की तथा इधर-उधर रिश्तेदार एवं परिजनों में पूछताछ की परंतु निराशा हाथ लगी
तब उसके मामा हरिद्वारी लाल दिवाकर ने संदिग्ध परिस्थितियों में भांजे के लापता होने की थाना कोतवाली बिल्सी में अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है
पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र की तलाश प्रारंभ कर दी है छात्र के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।