Budaun मामा की नाबालिक पुत्री को लेकर भांजा हुआ फरार
मामा ने भांजा भांजे के बहनोई सहित दो लोगों की विरुद्ध कराई नाम जद रिपोर्ट दर्ज
Budaun News : पहले सवारी, फिर दोस्ती, प्यार टेंपो चालक प्रेमिका को लेकर हुआ फरार
Budaun: प्रेम प्रसंग के चलते सगे रिश्तो को भी कलंकित करने पर तुले हुए हैं
उन्हें न समाज की चिंता है ना किसी परिवार की उन्हें सिर्फ चिंता है तो उन्हें अपने प्यार की जिसे उन्हें जीवित रखना है ऐसा ही एक मामला थाना उसांवा क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम का है
जहां एक सगा भांजा अपनी ममेरी नाबालिक बहन को लेकर फरार हो गया मामा ने अपनी पुत्री को कई स्थानों पर तलाश किया परंतु निराशा हाथ लगी भांजे के घर जाने पर पता लगा
कि उसकी पुत्री को भांजे द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने में भांजे के बहनोई रिंकू यादव निवासी कुरावली थाना कोतवाली पटियाली जनपद कासगंज का पूर्ण सहयोग प्राप्त है मामा ने अपनी सगी पुत्री को रितेश उर्फ नितेश पुत्र मुन्नालाल निवासी पटियाली जनपद कासगंज तथा
Budaun बहनोई के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है
मामला दर्ज कर नाबालिक पुत्री की तलाश प्रारंभ कर दी है।