समर इंडिया के लिए बदायूं से जय किशन सैनी की रिपोर्ट – बदायूं: पहले टेंपो में सवार होकर जाते थे आते जाते टेंपो चालक से युवती की हुई दोस्ती, दोस्ती के बाद हुआ प्यार मौका मिलते ही टेंपो चालक युवती को लेकर हुआ फरार ऐसा ही एक मामला थाना हजरत पुर में युवती के चाचा ने टेंपो चालक के विरुद्ध दर्ज कराया है मामला 10 दिन पूर्व का है पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

 

 

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में युवती के चाचा ने बताया कि मेरी भतीजी अक्सर एक ही टेंपो चालक जिसका नाम रवि पुत्र ना मालूम ग्राम विराठाई थाना मूसाझाग के साथ सामान खरीद फरोख्त करने ढहरपुर कला आती जाती रहती थी 30 अप्रैल को मेरा भाई घर से बाहर गया हुआ था घर पर कोई नहीं था रात 9:00 बजे के लगभग मेरी भतीजी टेंपो चालक रवि के इशारे पर घर में रखे ₹5000 की नकदी सोने का पेंडल सोने के झालें चांदी की पाजेब घर से लेकर रवि के साथ फरार हो गई ।

 

 

 

 

चाचा ने आरोपी रवि के विरुद्ध धारा 363 366 में थाना हजरतपुर नामजद अपराध पंजीकृत कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है । उपरोक्त प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

 

 

Punjab में दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली घटना , किसान को उतारा मौत के घाट

Table of Contents

Author Profile

Shabab Aalam

Leave a Comment