badaun News In Hindi : चोरों ने दुकान में की सेंधमारी, कुछ ना मिला तो बिस्कुट के कार्टून लेकर कर हुए फरार

चोरों ने दुकान में की सेंधमारी, कुछ ना मिला तो बिस्कुट के कार्टून लेकर कर हुए फरार, अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

 

 

 

समर इंडिया के लिए badaun से एसपी सैनी की रिपोर्ट – बदायूं: घनी आबादी के बीच मुरादाबाद फर्रुखाबाद मार्ग के मध्य एक दुकान पर अज्ञात चोरों लाखों रुपए सामान की चोरी करने के लिए दुकान में की सेंधमारी जब चोरों को सामान ना मिला तो दुकान से हजारों रुपए के बिस्कुट पैकेट कार्टून चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए.

 

 

 

 

दुकान स्वामी जब सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान में बिस्कुट के कार्टून तथा समान अस्त व्यस्त देखकर उसका माथा ठनक गया तो उसे पता चला की चोर दुकान में रखे पारले जी के 98 बिस्कुट पैकेट पेटी को चोरी कर ले गए दुकान स्वामी संजीव कुमार पुत्र प्रकाश चंद ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना वजीरगंज में धारा 457, 380 में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

Leave a Comment