Bollybood News Hindi:फिल्म अभिनेता बृजेश त्रिपाठी का दिल का दौरा पड़ने से मुम्बई में निधन

Bollybood News Hindiसलमान खान और खेसारी लाल यादव के साथ अभिनय कर चुके फिल्म अभिनेता बृजेश त्रिपाठी का मुम्बई में निधन दिल का दौरा पड़ने से

Bollybood News Hindiगिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

Bollybood News Hindi
Bollybood News Hindi

बॉलीवुड और भोजपुरी सहित कई भाषाओं में सैकड़ों फिल्में कर चुके मशहूर अभिनेता बृजेश त्रिपाठी का मुम्बई के कांदिवली में उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

 

 

Bollybood News Hindi वे लगभग 72 साल के थे और विगत 46 सालों से फ़िल्म जगत में सक्रिय थे ।

बृजेश त्रिपाठी ने अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान , सलमान खान, रजनीकांत सहित तमाम बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था । भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के दोनों दौर को काफी नजदीक से देखा और महसूस किया था । उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में मनोज तिवारी, रवि किशन , दिनेश लाल यादव , पवन सिंह व खेसारी लाल यादव सहित तमाम लोगों के साथ काम किया था ।

 

 

Bollybood News Hindi उनके अचानक यूँ हीं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है ।

उनके निधन पर फ़िल्म अभिनेता सह गोरखपुर से सांसद रवि किशन कहते हैं कि बृजेश त्रिपाठी जी के साथ हमने लगभग 100 फिल्में किया था । फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला बृजेश त्रिपाठी के इस असामयिक निधन से काफी दुःखी हैं , वो कहते हैं कि बृजेश त्रिपाठी जी हमारे सबसे खास लोगों में शुमार थे, उन्होंने हमें शुरुआती दिनों से प्रोत्साहित किया था उनका चले जाना भोजपुरी फ़िल्म जगत से एक युग के चले जाना है । मैं विशेष तौर पर उनके निधन से आहत हूँ । ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को स्वर्ग से सर्वोच्च सम्मान से सुशोभित करें ।

 

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Comment