वाराणसी। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने अपना एक और गाना लॉन्च कर दिया है। भाजपा के इस गाने में कहा गया है, ‘जनता ने ये ठानी है, चोरों को दूर हटाकर, बीजेपी ही लानी है।‘ हालांकि, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा के नए गाने पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दो चोर आपस में मिले हुए हैं, जिन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया।
दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश के खिलाफ सड़कों पर उतरे BJP, गिरफ्तारी की मांग
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “BJP खुद को साहू कहती है और दूसरे को चोर बोलती है। मैं समझता हूं कि BJP की जो सोच है, वह चोर-चोर मौसेरे भाई वाली है। दोनों चोर आपस में मिले हुए हैं और उन्होंने मिलकर पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। दिल्ली का न विकास हुआ है और न ही वहां कोई कोई काम हुआ है। दिल्ली की हवा भी प्रदूषित हो गई है। मुझे लगता है कि BJP को चोर-चोर मौसेरे भाई वाला एक गाना लॉन्च करना चाहिए। यह गाना भाजपा पर भी लागू होता है।” अजय राय ने मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने वाले सवाल पर कहा, “मीडिया रिपोर्ट्स आ रहे हैं और इसमें बताया जा रहा है कि दलित समुदाय के लोग कांग्रेस पार्टी के समर्थन में मतदान करेंगे। राहुल गांधी सब जगह जा रहे हैं। उन्होंने बीते कुछ समय में हर किसी के घर जाकर उनसे मुलाकात तक की है। चाहे वह बढ़ई हो या मोची या धोबी, उन्होंने हर किसी से मुलाकात की है।” उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अवैध घुसपैठियों को लेकर दिए बयान पर अजय राय ने कहा, “वह संवैधानिक पद पर बैठे हैं और मैं समझता हूं कि वह अपनी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। देश में अवैध घुसपैठियों को रोकने का काम सरकार है और वह खुद राज्यसभा के सभापति हैं, उन्हें इस संबंध में सरकार को निर्देश देना चाहिए। हम धन्यवाद देना चाहते हैं कि जगदीप धनखड़ ने अपनी सरकार को आईना दिखाया है।”
Author Profile

- He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com
Latest entries
uttar pradeshJuly 18, 2025Amroha जनपद की 103 ग्राम पंचायतों में बनेंगी डिजिटल लाइब्रेरी
uttar pradeshJuly 18, 2025Amroha में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता- जिलाधिकारी
uttar pradeshJuly 1, 2025Amroha समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय हसनपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व सीएम अखिलेश यादव का जन्मदिन
uttar pradeshJuly 1, 2025Amroha ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर प्रथम दिन स्कूल मे आने पर बच्चों का प्रधानाध्यापक ने तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया