Rajasthan की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सीएम भजनलाल का बड़ा कदम

जयपुर। Rajasthan के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब बाड़मेर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल ने इस दौरान मंगला प्रोसेसिंग…

जयपुर। Rajasthan के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब बाड़मेर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल ने इस दौरान मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का निरीक्षण किया तथा बाड़मेर बेसिन से ऑयल रिकवरी बढ़ाने के लिए मंगला इनफिल में एक नए वेलपैड की आधारशिला भी रखी।

Rajasthan के कई जिलों से दूर होगा जल संकट, MP को भी मिलेगा फायदा

 

 

 

 

Rajasthan के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस दौरान कहा कि राजस्थान अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है। यहां उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए विविध प्रकार के खनिजों के साथ, जमीन, पानी, बेहतर कनेक्टिविटी सहित प्रत्येक आवश्यक सुविधा उपलब्ध है। राजस्थान अपने प्रचुर खनिज संसाधनों के साथ ही देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है। सीएम भजनलाल ने उद्योगपतियों से राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करने का आग्रह किया है।

Rajasthan सीएम ने कहा कि हमारे प्रदेश के मेहनती और कुशल युवाओं का राज्य को आगे बढ़ाने में अहम योगदान है। प्रदेेश में कई स्टार्टअप भी खुल रहे हैं, जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत हैं। हमारा प्रयास है कि हमारे युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। प्रदेश में ही रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *