बदायूँ मेरठ राजमार्ग संख्या 18 के किलोमीटर 189 पर बने पुल में हुए बड़े-बड़े गड्ढे किसी बड़े हादसे का कर रहे इंतजार..

बदायूँ मेरठ राजमार्ग संख्या 18 के किलोमीटर 189 पर बने पुल में हुए बड़े-बड़े गड्ढे किसी बड़े हादसे का कर रहे इंतजार..

आए दिन उपरोक्त गड्डो से यात्री होते रहते हैं चुटैल

सहसवान।बदायूं मेरठ राज्य मार्ग संख्या 18 पर सहसवान उझानी मार्ग के मध्य सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र की सीमा पर स्थित ग्राम ज्वालापुर शिव मंदिर के निकट आवागमन के लिए बने दो पुल के दोनों और बने गहरे गहरे गड्डे होने से किसी बड़े हादसे की संभावनाओं से इनकार नहीं किया सकता की तीव्र गति से आवागमन कर रहे वाहनों का जैसे ही उपरोक्त गड्डे में गिरते हैं।वाहन में बैठे यात्री छिटककर वाहन की छत से टकरा जाते और वाहन असंतुलित होकर भागने लगता है जिन वाहन चालकों को उपरोक्त पुलिया के गडडौ के बारे में जानकारी है।वह तो अपने वाहन को बड़े आराम से निकाल लेते हैं परंतु जिन वाहन चालकों को उपरोक्त डेंजर जोन के बारे में जानकारी नहीं है।वह हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचते हुए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं।

860d8a0e-80fd-4708-8bea-d9d8dc7465e7

गौरतलब है।बदायूं मेरठ राज्य मार्ग संख्या 30 सहसवान उझानी मार्ग के मध्य सहसवान थाना कोतवाली सीमा क्षेत्र में शिव मंदिर के निकट किलोमीटर 189 आरसीसी के बने पुल के दोनों और पुल लगभग 2 वर्ष पूर्व वर्षा ऋतु में धंस जाने के कारण पल में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे।जिनको लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मिट्टी डलवाकर लीपा पोती करा दी थी।इस लीपापोती के चलते उपरोक्त पुलिया पर दोनों और फिर पुनः बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।जिन पर किसी बड़े हादसे का साया हर वक्त मंडराता रहता है।
बताया जाता है किलोमीटर 189 शिव मंदिर के निकट बने पुल पर आईसीसी के लेंटर डाले गए थे।जिसमे घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था।मानक सामग्री काम तथा घटिया लगने के कारण उपरोक्त पुल पर बना लेंटर निर्माण कार्य पूरे होने के 1 वर्ष बाद ही पूर्ण रूप से बैंठ गया।जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए पुल में बड़े-बड़े गड्ढे होने की जानकारी प्रांतीय लोक निर्माण विभाग को दी गई उन्होंने अपने कर्मचारी भेज कर उपरोक्त मार्ग पर हुए बड़े-बड़े गड्डो मैं मिट्टी भरवा दी गई जिसके कारण मिट्टी धीरे-धीरे बहती चली गई और फिर पुनः उपरोक्त स्थान पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए।

30d31f12-8596-4b1a-b1da-4b4150b430e6

इन गड्डे के कारण आवागमन वाले वाहन चालक हर वक्त उन्हें हादसे का भय सताता रहता है तीव्र गति से चल रहे वाहन चालक का वाहन असंतुलित होकर भागने लगता है परंतु वाहन चालकों की सूझबूझ के चलते हादसे को टाल दिया जाता है लगभग एक पखवाड़ा पूर्व भी उपरोक्त स्थान पर वाहन चालक का वाहन असंतुलित होकर एक और जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई यही नहीं उपरोक्त मार्ग पर दिनभर कितने लोग चुटैल होते होंगे यह तो वही जानते होंगे परंतु जो लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं वह जरूर हॉस्पिटल का दरवाजा देखने पहुंच जाते हैं।
उपरोक्त पुल पर हुए गड्ढो में विभागीय कर्मचारियों ने मरम्मत तो करा दी परंतु सही तरीके से मरम्मत न हो पाने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उपरोक्त मार्ग पर बने पुल में पुल एक तरफ का ही नहीं बल्कि दोनों तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं जिसके कारण दोनों तरफ के आवागमन वाले वाहन स्वामियों को हर वक्त किसी बड़ी घटना का भय सताता रहता है।
ऐसा नहीं कि उपरोक्त मार्ग से अधिकारी जनप्रतिनिधि बीआईपी का आवागमन ना होता हो परंतु उन्होंने भी पुल पर बने गड्डौ को दुरस्त करना उचित नहीं समझा अगर समझा होता तो शायद प्रत्येक दिन उपरोक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक भयभीत नहीं होते और उन्हें दुर्घटना का भय नहीं सताता।अगर समय रहते प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या18 उपरोक्त किलोमीटर संख्या 189 में बने पुल पर हुए बड़े-बड़े गड्डो को दुरुस्त करने प्रयास नहीं किया तो उपरोक्त पुल पर कभी भी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Comment