Bhabhi Dance Video : आये दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है. उनके शानदार एक्सप्रेशन्स और लाजवाब स्टेप्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है.
Bhabhi Dance Video : भाभी ने लगाए जमकर ठुमकों, फैन्स हुए दीवाने
आपको बताते चले कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर Ragini Singh नाम के हैंडल से इस डांस वीडियो को पोस्ट किया गया है. वीडियो में दिख रही महिला ने बैंगनी रंग की साड़ी पहनी हुई है और उनके जबरदस्त ठुमकों ने यूजर्स को अपना फैन बना लिया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है.
सुनो लड़कों अगर ट्विटर पर कमेंट करते करते बोर हो गए हो तो भाभी का मस्त डांस देख लो…. 😍😂
असली माधुरी तो नहीं हैं पर डांस मस्त हैं 🤩😍😂 pic.twitter.com/hvbL0jEf5v
— Ragini Singh (@Ragini1Im) March 10, 2025
Bhabhi Dance Video : माधुरी तो नहीं हैं, पर डांस मस्त है जमकर मिल रहे गज़ब के कमेंट
इतना ही नहीं “सुनो लड़कों, अगर ट्विटर पर कमेंट करते-करते बोर हो गए हो तो भाभी का मस्त डांस देख लो… असली माधुरी तो नहीं हैं, पर डांस मस्त है!” हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वीडियो में दिख रही महिला वास्तव में किसी की “भाभी” हैं या नहीं, लेकिन इंटरनेट पर उन्हें यही नाम दिया जा रहा है.
Dance Video : दर्शना ने पवन सिंह के साथ किया गज़ब का रोमांटिक डांस, वायरल केमेस्ट्री Video
Bhabhi Dance Video : लोगों को खूब पसंद आ रहा भाभी का डांस
हालाँकि उनके एनर्जेटिक डांस स्टेप्स और गाने के प्रति उनकी डूबकर परफॉर्म करने की अदा ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह वीडियो 10 मार्च को अपलोड किया गया था और अब तक इसे 1.41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही हजारों यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.