Bhabhi Dance Video : जी हाँ जैसा कि आप सभी जानते हैसपना चौधरी से लेकर मुस्कान बेबी और गोरी नागोरी का स्टेज तोड़ डांस भी देखा होगा। लेकिन देसी अंदाज के लोकगीतों की बात ही कुछ और है। यहां झन्नाटेदार संगीत नहीं, बल्कि तबला और हारमोनियम की मिठास घुलती है।
Bhabhi Dance Video : जबरदस्त अंदाज में कमर मटका रही
इतना ही नहीं ‘डीजे डांस’ नाम के यूट्यूब चैनल ने हरियाणवी लोकगीत ‘मत प्रीत पराई पिया करो’ पर यह मजेदार डांस वीडियो दो साल पहले रिलीज किया था। वीडियो में काली साड़ी में सजी, सिर पर घूंघट काढ़े एक भाभीजी घर के आंगन में जबरदस्त अंदाज में कमर मटका रही हैं। जबकि सास से लेकर गांव की ननदें वहां बैठी यह नजारा देख रही हैं।
Bhabhi Dance Video : प्रीत पराई पिया करो’ पर यह डांस बेजोड़
आपको बताते चले कि इस वीडियो में डांस कर रही भाभी जी का नाम पूजा बताया जा रहा है। सिंगर मनीष शास्त्री के गाने ‘मत प्रीत पराई पिया करो’ पर यह डांस बेजोड़ है। कुछ ऐसा, जिसमें गांव की मिट्टी की महक भी है और हमारी लोक संस्कृति की छाप भी।
इतना ही नहीं वैसे, पूजा भाभी का यह डांस काफी पॉपुलर भी है। इसे खबर लिखे जाने तक 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। अगर आप भी हरियाणवी स्टेज डांस देखकर ऊब चुके हैं तो लोकगीत की मिठास और देसी अंदाज के डांस से सजा यह वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा।
Dance Video : काजल राघवानी के साथ किया खेसारी लाल यादव पढादो पहाड़ों पर ज़बरदस्त डांस