Bhabhi Dance Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे आपको बताते चले कि वायरल होती हुई इन वीडियो में अमूमन ज्यादातर वीडियो डांस की होती है. अक्सर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के डांस के वीडियो डालते रहते हैं.
इतना ही नहीं इंटरनेट के इस दौर में कहीं कोई डांस कर रहा हो तो वहां मौजूद बहुत से लोग वीडियो बना पर पोस्ट कर देते हैं. अक्सर यह डांस वीडियो किसी शादी या समारोह के होते हैं. डांस का एक ऐसा ही बेहतरीन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक भाभी घूंघट ओढ़ कर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
Dance Video : भाभी ने घूंघट में किया कमाल डांस
इतना ही नहीं वायरल हो रहे इस वीडियो में कोई फंक्शन होता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसमें कुछ महिलाएं डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. पूरी महिलाओं के बीच एक घूंघट ओढ़ के एक भाभी भी डांस करती दिख रही है. भाभी हरियाणवी गीत ‘तू छाती के लगा रहिए’ उस पर शानदार डांस करती हुई दिख रही है.
वीडियो में आसापस कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं. लेकिन सभी भाभी के डांस का लुत्फ ले रहे होते हैं. इस डांस की खास बात यह है कि पूरे डांस के दौरान भाभी का घूंघट जरा भी नीचे नहीं आता है. लेकिन बावजूद इसके वह शानदार डांस करती हैं. वीडियो देखकर आप भी कहेंगे भाभी किसी भी प्रोफेशनल डांसर को टक्कर दे सकती हैं.
क्या सुंदर नृत्य है..
भाभी रॉक….❤️❤️ pic.twitter.com/m91yCCYXIe— Alone🐯 (@loveraj1122) January 27, 2024