गांव हरियाना में मदरसा जामिया अरबिया मोहम्मदिया की तरफ से इस्लाहुल मुस्लिमीन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

अमरोहा

सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव हरियाना में मदरसा जामिया अरबिया मोहम्मदिया की तरफ से इस्लाहुल मुस्लिमीन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।जिसमें हिंदुस्तान के बहुत ही मशहूर व मारूफ इस्लामिक स्कॉलर सय्यद अमीनुल कादरी साहब व मुफ्ती जियाउलकमर सहाब तशरीफ़ लेकर आए।

उन्होंने मुआशरे

के अंदर गलत कामों को ना करने के बारे में व ज्यादा से ज्यादा दीनी व दुनियावी इल्म सीखने के बारे में रोशनी डाली और आगे बताया प्रत्येक मुसलमान को सुन्नत के मुताबिक अपनी जिंदगी गुजर बसर करनी चाहिए।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

ज्यादा दिखावा ना करने वह सादगी से जिंदगी को जीना चाहिए।

वे नबी ए करीम सल्लल्लाहो वसल्लम के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। उनकी सुन्नतों उनके कामों पर अमल करना चाहिए।

 

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के लिए क्लिक करें

मुफ्ती सहाब ने मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ कराई।

मदरसा के प्रिंसिपल कारी जमशेद आलम खेतापुरी साहब ने बताया। दूर दराज के इलाकों से काफी संख्या में लोग आए जलसा शांतिपूर्वक खत्म हुआ।

 

मदरसा

इस दौरान वहां पर एडवोकेट अब्दुल कादिर, मुर्तजा हसन, शाकिर अली, शमशेर, हाफिज मुजम्मिल, जावेद सूफी, असद, शमीम , वसीम खां, राशिद अली, मोजूद रहे।

दहेज की मांग

 

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter