गांव हरियाना में मदरसा जामिया अरबिया मोहम्मदिया की तरफ से इस्लाहुल मुस्लिमीन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

गांव हरियाना में मदरसा जामिया अरबिया मोहम्मदिया की तरफ से इस्लाहुल मुस्लिमीन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

AMAN KUMAR SIDDHU

Updated on:

मदरसा

अमरोहा

सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव हरियाना में मदरसा जामिया अरबिया मोहम्मदिया की तरफ से इस्लाहुल मुस्लिमीन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।जिसमें हिंदुस्तान के बहुत ही मशहूर व मारूफ इस्लामिक स्कॉलर सय्यद अमीनुल कादरी साहब व मुफ्ती जियाउलकमर सहाब तशरीफ़ लेकर आए।

उन्होंने मुआशरे

के अंदर गलत कामों को ना करने के बारे में व ज्यादा से ज्यादा दीनी व दुनियावी इल्म सीखने के बारे में रोशनी डाली और आगे बताया प्रत्येक मुसलमान को सुन्नत के मुताबिक अपनी जिंदगी गुजर बसर करनी चाहिए।

 

ज्यादा दिखावा ना करने वह सादगी से जिंदगी को जीना चाहिए।

वे नबी ए करीम सल्लल्लाहो वसल्लम के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। उनकी सुन्नतों उनके कामों पर अमल करना चाहिए।

 

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के लिए क्लिक करें

मुफ्ती सहाब ने मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ कराई।

मदरसा के प्रिंसिपल कारी जमशेद आलम खेतापुरी साहब ने बताया। दूर दराज के इलाकों से काफी संख्या में लोग आए जलसा शांतिपूर्वक खत्म हुआ।

 

मदरसा

इस दौरान वहां पर एडवोकेट अब्दुल कादिर, मुर्तजा हसन, शाकिर अली, शमशेर, हाफिज मुजम्मिल, जावेद सूफी, असद, शमीम , वसीम खां, राशिद अली, मोजूद रहे।

दहेज की मांग

 

Leave a comment

साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ शुगर (Diabetes) कंट्रोल कैसे करें ? यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है मोटी तोंद कम कैसें करें ? 10 उपाय ! How to reduce fat belly?