Amroha news:खेल भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का एक अच्छा माध्यम-dm
खेल भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का एक अच्छा माध्यम

जिलाधिकारी श्री बाल कृष्ण त्रिपाटी जी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष के अवसर पर एसकेएम इंटर कॉलेज घंसूरपुर माफी हलपुरा अमरोहा में आयोजित महिला खो – खो तथा बाली बाल की ट्रायल्स क्रीड़ा प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया और प्रतिभाग कर रहे बच्चों को शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना किया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एक-एक करके प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्राओं से उनका परिचय और कब से क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हैं कहां कहां पर भाग ली है सहित विभिन्न बिंदुओं पर परिचयात्मक बात की । जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा अवसर होता है बच्चों को अपने क्षमता का प्रदर्शन करने । कहा कि भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चे खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने कर राज्य राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतिगोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर सके और अपना भविष्य सुनिश्चित कर सके । खेल भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का एक अच्छा माध्यम है ।
कहा कि यदि खेल बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा सभी प्रतियोगी खेल की भावना से खेले खेले और पूरी क्षमता का प्रयोग करें । खेल में अनुशासन की भावना विकसित होती है और शारीरिक और मानसिक विकास करने का भी अवसर मिलता है। खेल से स्वास्थ्य का विकास होता है प्रत्येक बच्चा खेल के क्षेत्र में अपने को अधिक क्षमता वान बनाए । यह असर होता है जिसमें जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं जीतकर मंडल प्रदेश राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने का अवसर मिलता है । आप लोग पूरी खेल भावना के साथ खेलों में रुचि लेकर ईमानदारी के साथ खेल खेलें और बेहतर प्रदर्शन करें । कहा कि अभी हाल ही में अमरोहा के छात्रों द्वारा मंडल स्तर पर पदक जीतकर इतिहास रचा है । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य जी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बहुत स्वर्णिम दिन है जो इन प्रतियोगिता में आपको प्रतिभाग करने का अवसर आपको मिल है ।
आप इन विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर स्टेट और मंडल स्तर पर निखार ला सकते हैं आप पूरी खेल भावना से खेल खेले और अच्छा प्रदर्शन करें प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले ।कहा की एक दूसरे से और लड़ाई की भावना न रखे ईर्ष्या न करे मिलजुल कर क्षेत्र में खेल कोरुचि लेकर खेले और पूरी जान लगा कर खेले । खेल से शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी सुलभ होते हैं । मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र शेखर शुक्ल ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभी हाल ही में जनपद अमरोहा की टीम द्वारा मंडल स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर 39 पदक प्राप्त किए हैं । जनपद अमरोहा इस समय क्रीड़ा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है यह खेल के क्षेत्र में प्रतिभाग कर रहे बच्चों के लिए बहुत ही अच्छी बात है । कहा कि आप लोग इमानदारी से इसी तरह विद्यालयों में आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें और अच्छा प्रदर्शन करें और आगे जनपद स्तर मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी लक्ष्य रखकर तैयारी करते रहे
अवश्य ही आप जनपद अमरोहा का नाम क्रीड़ा के क्षेत्र में रोशन करेंगे । कहा कि क्रीड़ा प्रायियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गलतियों को सुधार करने के साथ-साथ आगे की प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर तैयारी करना है। ताकि यहां पर प्रतिभाग कर अपनी कमियों को सुधारें और अन्य जनपदों में आयोजित हो रही प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करें । आप लोग विद्यालय में आयोजित की जा रही क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में ईमानदारी से पूरी तैयारी के साथ बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी पूरी क्षमता का प्रयोग करें ।- इस प्रतियोगिता की खो खो ट्रायल्स में जनपद की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एस के एम इण्टर कालिज घंसूरपुर की जूनियर और सीनियर टीम , नेहरू स्मारक इण्टर कालिज रजबपुर अमरोहा की जूनियर और सीनियर टीम , कृषक इण्टर कालेज कोठी खिदमदपुर अमरोहा, सैन्ट मैरिज स्कूल गंदुपाल , ग्लोबल पब्लिक स्कूल धनौरा, सिख इण्टर कालेज नारंगपुर रही।
जिला महिला वालीबॉल ट्रायल्स में एस के एम घंसूरपुर मांफी की जूनियर एवं सीनियर नेहरू स्मारक इण्टर कालिज रजबपुर अमरोहा की जूनियर और सीनियर टीम , सैन्ट मैरिज स्कूल गंदुपाल , ग्लोबल पब्लिक स्कूल धनौरा की टीमों ने भाग लिया।
खो-खो ट्रायल्स का फाईनल एस के एम घंसूरपुर मांफी की सीनियर टीम नेहरू स्मारक इण्टर कालिज रजबपुर अमरोहा की सीनियर टीमों के बीच हुआ। जिसमें एस के एम घंसूरपुर मांफी की सीनियर टीम ने नेहरू स्मारक इण्टर कालिज रजबपुर अमरोहा की सीनियर टीम को 09 अंकों के मुकाबले 12 अंकों से पराजित किया।
महिला वालीबॉल ट्रायल मैच के फाईनल भी फाईनल एस के एम घंसूरपुर मांफी की जूनियर टीम नेहरू स्मारक इण्टर कालिज रजबपुर अमरोहा की सीनियर टीमों के बीच हुआ। जिसमें नेहरू स्मारक इण्टर कालिज रजबपुर अमरोहा की सीनियर टीम क 02-01 एस के एम इण्टर कालिज घंसूरपुर मांफी को पराजित किया।
प्रदर्शन के आधार महिला खो-खो टीम में पिंकी पाल, नेहा सीनियर, नेहा जूनियर, सोनी, फिजा खातून …………. का चयन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री राजीव सिंघल जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री देशकान्त त्यागी ओलंपिक के जिला संघ के अध्यक्ष कॉलेज के प्रबंधक श्री मती हीन हसन प्रधानाचार्य श्री देवेन्द चौहान स्कूल निदेशक मोहम्मद हसन बड़ी संख्या में कालेज स्टाफ और खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही बड़ी संख्या में-छात्राएं मौजूद रही । क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन उप जिला अधिकारी धनोरा श्री राजीव राज द्वारा किया गया और विजेता और उप विजेता उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।