amroha news गजरौला:- औद्योगिक नगरी में जनहित हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर का केक काटकर चौथी वर्षगांठ बनाई जिसमे भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता,जिला पंचायत सदस्य पति पिंटू भाटी, ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र चौधरी,अजय कुमार पैसल,यश गुप्ता, ऋषिपाल सिंह, डॉ सुरेश सिंह जनहित हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर की चौथी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
amroha news जिसमें पूरे हॉस्पिटल को गेंदे के फूल व गुब्बारो से सजाया गया
वही पिंटू भाटी,ब्लॉक प्रमुख व डॉक्टर अजय पेसल ने ओटी का फीता काटकर शुभारंभ किया डॉक्टर अजय पेसल ने कहा कि जनहित हॉस्पिटल कम खर्चे में बेहतर इलाज करेगा और 24 घंटे सुविधाओं प्रदान कराएगाl दहेज लोभियों ने एक और बिटिया को लटकाया फांसी के फंदे पर
amroha news इस मौके पर युवा भाजपा नेता पिंटू भाटी व जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह
विशिष्ट अतिथि एमबीबीएस सर्जन वरिष्ठ चिकित्सिक डा.अजय कुमार पैसल, यश गुप्ता, विपिन भड़ाना, डॉ.सुरेंद्र सिंह,अरविंद सिंह, ऋषिपाल सिंह,महेंद्र चौधरी,सुमित चौधरी,डॉ मुकेश भट, डॉ गोस्वामी, पिंटू चौधरी,प्रदीप गुर्जर, उत्तम भाटी, डॉक्टर संगीता,डॉ A.S तोमर, समस्त स्टाफ आदि लोग मौजूद रहेl up cmo