Kanpur News घटना यूपी के कानपुर देहात से है ,. जो दिल देहला देने वाली घटना को बैयाँ करता है ,.. जी हा जहा एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एवं सत्ता में बैठी सरकार दिन प्रतिदिन महिला सशक्तिकरण को लेकर दिन प्रतिदिन दावे ठोकती है , और इसपर कही कही न अमल करने को लेकर मेहनत भी सरकार करती नजर आती है तो ,
वही अपराधो के बढ़ते पायदान पर लोग अपराधों को लेकर कोई न कोई घटना को अंजाम देते नजर आ रहे है ,.. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार , सरकार की महिलाओं को सुरक्षा को लेकर हो रही पहल पर सवालिया निशान भी खड़े होते दिख रहे है
परिजन रातभर करते रहे कॉल….नहीं रिसीव हुआ फोन, सुबह इस हाल में मिला गेटमैन का शव
Kanpur News जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की प्रार्थी जितेंन्द्र कुमार पुत्र कृष्णचन्द्र त्रिपाठी के द्वारा ये जानकारी मिली है
उनकी बहन रेखा की शादी विगत पाँच वर्ष पूर्व आशीष मिश्रा पुत्रं प्रमोद मिश्रा उर्फ छोटे लाल मिश्रा निवासी ग्राम – नहरी बरी, पोस्ट रास्तपुर कानपुर देहात के साथ हुई थी , और शादी में ‘दहेज की माँग के अनुसार एक दोपहिया वाहन, बेड, अलमारी अंगूठी, चेन व पाँच लाख रूपये की माँग की गई थी जिसे पूरा भी किया गया था , फिर भी शादी के कुछ दिनों के बाद से उनकी बहन ( रेखा मिश्रा ) की सास और ननंद और ससुर व पति के द्वारा दहेज की अनावश्यक माँग करते हुये प्रतारणा दी जाने लगी थी ।
अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर
Kanpur News जिसकी सूचना बहन के द्वारा अपने मायके वालों को दी गई थी ।
ईसके सम्बन्ध में प्रार्थी व प्रार्थी के पिता द्वारा कई बार बहन के ससुराल वालों से सुलह व समझौता करा गया है , लेकिन इसके बावजूद बहन के ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ती गई ,.. जिसके बावत दिनांक- 06/02/2024 को मध्य रात्रि में पीड़ित के आरोप के अनुसार उनकी बहन को फाँसी लगा कर मार दिया गया है ,. ऐसे में ये देखने वाली बात होती है की क्या पीड़ित एवं पीड़ित परिवार को योगी सरकार में न्याय मिल पाएगा या ऐसे ही अपराधी अपराध को अंजाम देते रहेंगे ..
समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था