Amroha news:भाकियू अंबावता ने किया बैठक का आयोजन: प्रयागराज में होने वाले सम्मेलन में किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील

Amroha news हसनपुर :भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मासिक पंचायत जयतोली में कलुवा अब्बासी हाजी की बैठक पर संपन्न हुई। जिसका संचालन युवा जिला अध्यक्ष लोकेश विधूड़ी द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष द्वारा संगठन का विस्तार करने पर जोर दिया गया ।

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Amroha news जिला अध्यक्ष लोकेश विधूड़ी ने कहा कि प्रयागराज में 10,11,12 को भाकियू अंबावाता का महासम्मेलन होने जा रहा है।

Amroha news
Amroha news

उसे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनाने पर जोर दिया। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह अंबावता के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर सभी साथी खड़े हो। जिला अध्यक्ष लोकेश विधूड़ी द्वारा कहा गया कि कई बार कई संगठन द्वारा ज्ञापन दिया गया कि किसानों की फसलो को आवारा पशुओ द्वारा बर्बाद किया जा रहा है। परन्तु इनको आज तक गोशाला नही भेजा गया। कई गावों में तो सांड इतने मारने वाले हो चुके हैं कि वे सीधा किसान पर हमला कर चुके हैं।

 

Amroha news दी सहकारी चीनी मिल कलाखेड़ा की क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। गंगा एक्सप्रेस वे में ग्रीन गलियारे में सरकार द्धारा भूमि अधिग्रहण जबरन किया जा रहा है। जिसमें दौलतपुर, रुस्तमपुर, मंगरोला गावों की जमीन का अधिग्रहण जबरन किया जा रहा है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार द्वारा किसानों का मूल्य आज तक निर्धारित नही किया गया। जिला अध्यक्ष लोकेश विधूड़ी ने गन्ना मूल्य 400 रूपए करने का आवाहन किया।

 

Amroha news कहा कि यदि सरकार द्वारा एक सप्ताह में गन्ने का मूल्य नही घोषित होता है

Amroha news
Amroha news

तो भाकियू अंबावता रणनीति के तहत आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। पंचायत में युवा जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह अंबावता, जिला सचिव कुलवीर सिंह अंबावता, कलुआ हाजी जी, इंतजार खा, युवा ग्राम अध्यक्ष सुहेल पठान, बब्बू चौधरी, जयवीर सिंह अंबावता, बुद्धाराम सिंह, मोनिश अब्बासी, रविन्द्र सिंह,असलम अब्बासी, तसलीम ,मोनू यादव, बाबू अब्बासी ड्राइवर, बीरबल अंबावता आदि मौजूद रहे।

 

Skoda Octavia जल्द आएगी नए अंदाज़ में नज़र, जानिए फीचर्स

Leave a Comment