Trending News

Amroha:पानी से भरी बाल्टी में डुबकर 11 माह के मासूम की मौत,

पानी से भरी बाल्टी में डुबकर 11 माह के मासूम की मौत,

 

 

Amroha उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र मैं 11 माह के मासूम घर में खेलते समय पानी की बाल्टी में जा गिरा पेट में पानी चले जाने से उसकी बाल्टी में ही मौत हो गई परिजनों ने उसकी निगाह उस पर पड़ी तो उनकी चीख निकल गई ,बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहां अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया बालक का पहला जन्म 14 फरवरी को था और परिजन उसे धूमधाम से मनाने के सपने सजाए हुए थे.

 

दरअसल आपको बता दें कि शनिवार को हृदयविदारक हादसा नगर के मोहल्ला अंबेडकर नगर में हुआ यहां रहने वाले जोगिंदर सिंह का 11 माह का पुत्र हिमांशु घर में ही खेल रहा था। मां दीपा पड़ोस में किसी काम से गई थी बताते हैं कि खेलते समय हिमांशु अचानक से पानी की बाल्टी में औंधे मुंह जा गिरा पेट में पानी चला जाने से उसके बाल्टी में ही मौत हो गई।

child support

 

वहीं कुछ देर बाद दीपा घर लौटी तो हिमांशु को वहां नहीं देखा परेशान हो उठी, इसी दौरान निगहा बाल्टी पर पड़ी तो उनकी चीख निकल गई कुछ ही देर में वहां आस पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई बालक को आनन-फानन में सीएचसी लाया गया, यहां डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया बताते हैं कि हिमांशु का पहला जन्म 14 फरवरी को था परिजन उसका पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारी में थे लेकिन उसकी दुखद मृत्यु पर उनका रो रो कर बुरा हाल है.

 

 

इस पूरे मामले में गजरौला चिकित्सा अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे को लाने में देरी हो गई जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई अगर थोड़ी देर पहले बच्चे को ले आते तो शायद उसकी जान बच सकती थी.

 

 

रिपोर्ट भरत सिंह समर इंडिया

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button