गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – विदिशा की रहने वाली actress सरोज सिंह ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं एक लेडीज टेलर के रूप में कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करती हूं।
इसके अलावा क्षेत्र की महिलाओं, बच्चियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए प्रशिक्षण का भी कार्य करती हूं।actress
पूरे विश्व में कोविड 2019 के वायरस फैलने से देश में लगे लॉक डाउन से हमारे परिवार की स्थिति डगमगा गई थीं। लॉक डाउन के चले मैने अपने एक दो मिनट के वीडियो बना बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए। जिस कारण मुझे फिल्मों में काम करने के ऑफर आना प्रारंभ हो गए। मैने कई हिंदी, अवधी, भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।
hot dance video :मुस्कान बेबी ने लगाए ऐसे ठुमके, वीडियो देख बूढ़े हुए बेकाबू
actress जैसे कि बेटा हवे किसान के , जैसी करनी वैसी भरनी, प्रिया की मेंहदी,
दिल की लगन के अलावा अनेक फिल्मों में काम किया हैं। कई फिल्मों का प्रोडक्शन का काम चल रहा हैं। जो आने वाले समय में शीघ्र रिलीज होने वाली है। उन्होंने बताया कि मैं फिल्मों में मां, भाभी, बहिन, पत्नी, प्रेमिका जैसे रोल करना चाहती हूं। jio cinema