Dance Video : हरियाणवी गाने आजकल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और शादियों और पार्टियों में इनके बिना मजा ही नहीं आता। स्टेज डांसर भी इन गानों के साथ लोकप्रिय हो रहे हैं, जिसमें कोमल चौधरी भी शामिल हैं। “मैं हूं लड़की कुंवारी” गाने पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
लोगों को भा रहीं हैं कोमल चौधरी
सपना चौधरी ने हरियाणा के स्टेज डांस को काफी लोकप्रिय किया है। इसके बाद में कई अन्य डांसर भी आई है। जिन्होंने इस क्षेत्र में अपना भरपूर योगदान किया है। इन्ही में से एक कोमल चौधरी।
Dance Video मैं हूं लड़की कुंवारी
जो की आजकल हरियाणा तहा आसपास के क्षेत्र में काफी मशहूर हो रहीं हैं। इनके स्टेज शो काफी होते दिखाई पड़ रहें हैं। लोगों में इनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। अब हाल ही में इनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसका नाम “मैं हूं लड़की कुंवारी” है।
Desi Bhabhi Dance Video 2024:देसी भाभी का ताबड़ तोड़ डांस DJ पर हिला डाला सब को