Sahaswan news:-छोटे भाई की पत्नी स्टील की चौखट एवं ग्रिल लेने गई थी जेठ के पास, ,जेठ तथा उसके पुत्र ने छोटे भाई की पत्नी को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट कर किया घायल, पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना पुलिस ने पिता पुत्र के विरुद्ध 20 दिन बाद की गंभीर धाराओं में मामले की रिपोर्ट दर्ज,

छोटे भाई की पत्नी स्टील की चौखट एवं ग्रिल लेने गई थी जेठ के पास, ,जेठ तथा उसके पुत्र ने छोटे भाई की पत्नी को…

छोटे भाई की पत्नी स्टील की चौखट एवं ग्रिल लेने गई थी जेठ के पास,
,जेठ तथा उसके पुत्र ने छोटे भाई की पत्नी को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट कर किया घायल,
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना पुलिस ने पिता पुत्र के विरुद्ध 20 दिन बाद की गंभीर धाराओं में मामले की रिपोर्ट दर्ज,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूँ) थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम कटैया भगवंती निवासी एक पीड़ित महिला ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 14 दिसंबर को अपनी जेठ रामवीर पुत्र राम सिंह के पास रखी हुई स्टील की घर की चौखट तथा ग्रिल वापस लेने के लिए गई थी जिसके कारण उपरोक्त रामवीर सिंह चिढ़कर गाली गलौज करने लगा जिसका उसने जब विरोध किया तो उसका पुत्र प्रदीप भी मारपीट पर उतर आया पिता पुत्र ने पीडिता को घर में ही लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया पीड़िता घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए कई बार थाने पर गई परंतु उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना मुजरिया पुलिस ने पिता पुत्र आरोपियों के विरुद्ध मामले की 20 दिन बाद अपराध संख्या दो धारा 115/2, 117/2 मैं मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। घायल पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *