Romantic Dance Video : खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का नया होली गाना ‘भगिनवा के फुआ’ रिलीज हो गया है! इस रोमांटिक डांस वीडियो में दोनों स्टार्स की जोड़ी कमाल की लग रही है। पवन पांडेय के लिखे इस गाने को शुभम राज ने कंपोज किया है और शुभम तिवारी ने संगीत दिया है।
भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने होली की शुरूआत होते ही कई फगवा गीत रिलीज किए है, जिसे दर्शक हाथों हाथ ले रहे हैं, अब खेसारी और यामिनी सिंह का एक और गाना ‘भगिनवा के फुआ’ आज ही रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
Romantic Dance Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा खेसारी और यामिनी सिंह का ‘भगिनवा के फुआ’ के लेखक पवन पांडेय हैं और संगीत शुभम राज का है. संगीतकार शुभम तिवारी हैं, जबकि वीडियो बाय टीम संजू है।
Desi Bhabhi Dance Video 2024:देसी भाभी की लप-लप करे कमरिया,पर लोग हुए दीवाने