एक और युवती को हमउम्र युवक लेकर हुआ फरार,
पीड़िता की माता ने एक आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासिनी एक पीड़िता ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री को हम उम्र अतुल ठाकुर निवासी गन्ना दफ्तर के पीछे नाम का आरोपी बहला फुसलाकर घर से कुछ कपड़े पाजेब ₹5000 की नगदी घर से निकलवा कर ले गया पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 137/2 तथा 87 के अंतर्गत मामला दर्ज कर युवती की तलाश प्रारंभ कर दी है।
Badaun news:-एक और युवती को हमउम्र युवक लेकर हुआ फरार, पीड़िता की माता ने एक आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,
एक और युवती को हमउम्र युवक लेकर हुआ फरार, पीड़िता की माता ने एक आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज, (बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन …