दहेज लोभियों की भेंट चढी एक और गर्भवती महिला..ससुरालिया विवाहिता के शव को छोडकर घर से भागे,

दहेज लोभियों की भेंट चढी एक और गर्भवती महिला..ससुरालिया विवाहिता के शव को छोडकर घर से भागे, मृतक विवाहिता के भाई ने पुलिस को पति…

Untitled-5 Copy

दहेज लोभियों की भेंट चढी एक और गर्भवती महिला..ससुरालिया विवाहिता के शव को छोडकर घर से भागे,

मृतक विवाहिता के भाई ने पुलिस को पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दी तहरीर,जांच में जुटी पुलिस

बदायूँ।बहजोई दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने सात माह की गर्भवती महिला की मारपीट कर जहर देकर हत्या कर दी।आरोपी ससुराल वाले शव को घर में छोड़कर भाग गए।सूचना मिलने पर विवाहिता के मायके वाले देर शाम मौके पर पहुंच गए।विवाहिता की हत्या की खबर सुनकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया और सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कराया। मृतका के भाई ने पति समेत पांच के खिलाफ थाना बहजोई जिला संभल पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
दहेज हत्या की यह घटना बहजोई थाना क्षेत्र के गांव ढडौल में रविवार को घाटी है।बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया निवासी सुमित माथुर पुत्र टेक चंद्र माथुर ने अपनी बहन मीनाक्षी की शादी 29 जनवरी 2022 को गांव ढडौल निवासी आदित्य पुत्र बच्चू सिंह के साथ की थी। सुमित का कहना है।कि उसने करीब 11 लाख रुपये शादी में खर्च किए थे।इसके बाद भी मीनाक्षी के ससुराल वाले दो लाख रुपए और चार पहिया वाहन की मांग करते थे। इसी को लेकर आए दिन मीनाक्षी को तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे। उसने कई बार ससुराल वालों द्धारा प्रताड़ित किए जाने के बारे में मायके वालों को बताया। सुमित ने कहा कि गर्भवती बहन मीनाक्षी को तरह-तरह से प्रताड़ित करने के बाद कुछ दिनों पहले वह उसकी ससुराल वालों को 50 हजार रुपए देकर आया था। ससुराल वालों ने साफ कह दिया यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह मीनाक्षी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

11 अगस्त की दोपहर करीब डेढ़ बजे उसके पास फोन आया कि मीनाक्षी की तबीयत ठीक नहीं है।यह खबर सुनकर वह अपने परिवार वालों के साथ जब वहां पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन की लाश पड़ी हुई है।आरोपी ससुराल वाले घर पर नहीं है। हन की हत्या की खबर उसने कोतवाली बहजोई पुलिस को सूचना दी।गर्भवती विवाहिता की हत्या की खबर सुनकर पुलिस गांव पहुंच गई और उसने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।मृतका के भाई सुमित माथुर ने बताया कि इस मामले में उसने पति आदित्य समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। ससुराल पक्ष के कुछ लोगों के समझाने के बाद देर शाम गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *