Amroha news अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बम्बू गढ़ कैलसा बाईपास मार्ग पर वृद्ध आश्रम से आगे पंडकी गांव में धर्म कांटे के सामने स्थित खसरा नंबर 58 पर कई दिनों पहले अवैध रूप से प्लाटिंग के लिए अवैध खनन करके लाई गई मिट्टी डाली जा रही थी
Amroha news जिसकी जानकारी मिलने के बाद जब मीडिया कर्मियों ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल की
इस मामले में अमरोहा प्रशासन जागा और डीएम राजेश त्यागी, एडीएम सुरेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर अवैध खनन और अवैध प्लाटिंग करने वाले माफियाओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन चंद दिनों के बाद ही माफियाओं के हौसले अपने बुलंद हो गए कि उन्होंने मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद इस अवैध प्लाटिंग पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है , अमरोहा देहात थाना पुलिस के द्वारा जो कार्यवाही की गई थी
Amroha news उसकी अगर बात करें तो पुलिस के द्वारा 0214/2024 दर्ज किया गया था
जिसमे पुलिस ने खेत मालिक शकील निवासी शाही चबूतरा अमरोहा की तहरीर पर लिखा था की , शकील ने अपना खेत अवैध प्लाटिंग के लिए लक्ष्मण वाली मढैया गांव के निवासी संजय सैनी को और उसके साथी नरेश सैनी व प्रवीण अग्रवाल को 5 लाख रुपए खाते में लेकर अवैध प्लाटिंग के लिए दिया था, जिसमे अवैध रूप से डंपर के माध्यम से खनन विभाग और प्रशासन की बिना अनुमति के मिट्टी का भराव भी किया गया , इस मामले में पुलिस ने मुकदमे में लिखा था कि जब पुलिस की टीम गश्त कर रही थी
Amroha news:बिजली विभाग की बडी लापरवाही के कारण घर आए मेहमान की दर्दनाक मौत
Amroha news उनके ऊपर भी अवैध खनन माफिया के गुर्गों के द्वारा गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था,
लेकिन पुलिस सी किस्मत अच्छी थी कि गश्त करने वाले सिपाही किसी तरह बच निकले और उन्होंने अमरोहा देहात थाने पर जाकर पूरे मामले की सूचना दी , इस मामले में आला अधिकारियों के निर्देश पर अमरोहा देहात थाना पुलिस ने अवैध प्लाटिंग पर अवैध खनन डाल रहे दो डंपर कब्जे में लिए थे , और छह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, इस मामले में पुलिस ने संजय सैनी , नरेश सैनी , प्रवीण अग्रवाल , कमल सिंह ठेकेदार व दो अज्ञात डंपर चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था,
Amroha news इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई किए और के बाबजूद अवैध प्लाटिंग करने वाले माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हो गए की उन्होंने पुलिस और प्रशासन के इकबाल को चुनौती देते हुए इस अवैध प्लाटिंग पर निर्माण कार्य फिर शुरू कर दिया , जिसकी तस्वीर है फिर से पत्रकारों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गई और अब इस बार पुलिस और प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहा है, इसके बाद देखना होगा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com