fbpx

badaun crime:कार में सवार होकर पहुंचे दो अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े बीसी पॉइंट से दो लाख रुपए की नकद रकम से भरा बैग लेकर हुए रफू चक्कर

badaun crime घटना से क्षेत्र में दहशत, नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बदमाशों ने दी चुनौती
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आला अफसर के साथ घटनास्थल का किया दौरा
{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट} सहसवान बदायूं मेरठ राज्य मार्ग के मध्य थाना गुजरिया क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम कोल्हाई एक बीसी पॉइंट से कार में सवार होकर पहुंचे

 

 

badaun crime बदमाश दिनदहाड़े संचालक का दो लाख रुपए की नकदी से भरा हुआ बैग उठाकर रफू चक्कर हो गए

दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशो ने घटना को अंजाम देकर नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चुनौती दी है मामले को जब तक बीसी संचालक समझ पाता तब तक देर हो चुकी थी कार से पहुंचे बदमाश घटना के बाद कार मैं ही बैठकर रफू चक्कर हो गए बीसी संचालक ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी

 

badaun crime थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को दी आनन फानन में नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधीनस्थों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और वीसी संचालक से मामले की जानकारी हासिल की मौके पर ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों का घटना का तत्काल पर्दाफाश करने के निर्देश दिए दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

 

up police:अवैध रूप से मिश्रित डीजल पेट्रोल की बिक्री करते दो भाई गिरफ्तार दो फरार

badaun crime जानकारी के मुताबिक बदायूं मेरठ मार्ग पर स्थित ग्राम कोल्हाई मैं बैंक ऑफ़ बडौदा का ग्राहक सेवा केंद्र स्वामी विपिन कुमार यादव पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी रसूलपुर कला थाना जरीफ नगर द्वारा चलाए जा रहा है बताया जाता है विपिन कुमार यादव ने दो लाख रुपए की नकदी से भरे हुए बैग को केंद्र में ही रख दिया तथा केंद्र स्वामी अपने कार्यों में व्यस्त हो गया

 

 

badaun crime इसी बीच एक स्विफ्ट कार आकर आकर रुकी जिसमें दो लोग सवार थे

आते ही उपरोक्त लोगों ने केंद्र स्वामी विपिन कुमार यादव का नोटों से भरा हुआ बैक उठाकर रफू चक्कर हो गए जब तक विपिन कुमार यादव समझ पाता तब तक देर हो चुकी थी घटना की जानकारी विपिन कुमार यादव ने थाना अध्यक्ष मुजरिया को दी थाना अध्यक्ष ने मामले की जानकारी अपने आला अफसर को देकर घटनास्थल पर पहुंच गई इसी बीच जानकारी मिलते ही नवागंतुक पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम मोहन सिंह अधीनस्थों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए

 

 

badaun crime वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचते ही केंद्र संचालक विपिन कुमार यादव से मामले की जानकारी हासिल की तथा घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बात की वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को घटना का तत्काल पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है

वहीं बदमाशों ने नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर खुलेआम चुनौती दी है। बताया जाता है घटना का पर्दाफास करने के लिए एसओजी टीम को लगाया गया है।

Leave a Comment