fbpx

up police:अवैध रूप से मिश्रित डीजल पेट्रोल की बिक्री करते दो भाई गिरफ्तार दो फरार

up police अवैध रूप से मिश्रित डीजल पेट्रोल की बिक्री करते दो भाई गिरफ्तार दो फरार
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत लिखाई नामजद रिपोर्ट दर्ज
भारी मात्रा में डीजल पेट्रोल बिक्री करने के उपकरण व एक कार बरामद
{बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}

 

 

up police जबकि दो कारोबारी बाइक पर बैठकर फरार हो गए

बदायूं थाना वजीरगंज के कस्बा बगरेन में एक लंबे समय से मिलावटी डीजल पेट्रोल की अबैध रूप से बिक्री करते हुए दो लोगों को मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया उनके पास से भारी मात्रा में डीजल पेट्रोल बिक्री करने के उपकरण तथा कारोबार करने के लिए प्रयोग में आने वाली एक कार को भी हिरासत में ले लिया जबकि दो कारोबारी बाइक पर बैठकर फरार हो गए

 

up police:जिसने जीवन भर लोगों को न्याय दिलाने के लिए न्यायालय से जंग लड़ी,वही अधिवक्ता पुत्रों की उत्पीड़न से त्रस्त होकर थाना अध्यक्ष से मांग रहा है इच्छा मृत्यु

 

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना वजीरगंज में आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मामले की जिला अधिकारी की अनुमति उपरांत नामजद दर्ज कराई है पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि अवैध रूप से पकड़े गए डीजल पेट्रोल को एक व्यक्ति के लिए सुपुर्दगी में दे दिया है

 

up police ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वितीय नरेंद्र कुमार को जानकारी मिली की कस्बा बगरेन में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर जिसका नाम इनाया ऑटो पार्ट्स है अबैध रूप से भंडारण करके मिश्रित डीजल पेट्रोल की बिक्री की जा रही है सूचना मिलते ही क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिसौली पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा पूर्ति लिपिक सोनू कुमार के साथ थाना कोतवाली वजीरगंज पहुंचे जहां से भारी पुलिस बल लेकर इनाया ऑटो पार्ट्स की दुकान पर छापा मारा

 

 

up police जहां भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारण किए गए डीजल पेट्रोल बरामद किया

भंडारण स्वामी से जब बिक्री करने का लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका जिस पर टीम ने मौके से दो सगे भाई वसीम .हसीन पुत्रगण रईस निवासी ग्राम सिसँईया थाना वजीरगंज को हिरासत में ले लिया तथा 510 लीटर डीजल के अलावा भारी मात्रा में कंटेनर तथा कैनो में भरा हुआ मिश्रित पेट्रोल व बिक्री करने के उपकरण तथा उपरोक्त कारोबार में प्रयुक्त होने वाली स्विफ्ट कार यूपी 14 बी 1249 को भी हिरासत में ले लिया

 

 

जब उपरोक्त कारोबारी से पेट्रोल की बिक्री करने का लाइसेंस मांगा गया तो उपरोक्त कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके इसी दौरान मौके से अनीश पुत्र रईस रईस पुत्र नत्थू निवासी ग्राम सिसँईया बाइक से भागने में सफल हो गए टीम ने पकड़े गए आरोपी वसीम ,हसीन तथा कार को थाना पुलिस को सौंप दिया। जबकि मौके से बरामद डीजल पेट्रोल की कैनो को लाइसेंस धारक की सुपर्रदगी में दे दिया।

up police क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वितीय नरेंद्र कुमार ने थाना वजीरगंज में उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध जिला अधिकारी की अनुमति के उपरांत आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 420 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 1934 की धारा 3/7 में नामजद दर्ज कराई है। up police ने गिरफ्तार किए गए दोनों सगे भाई वसीम, हसीन को जिला जेल भेज दिया है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment