Panjab wather report अलर्ट के मुताबिक इन जिलों में गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने दो व तीन मार्च को भी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक 29 फरवरी को पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे भी मौसम का मिजाज बिगड़ेगा।
Panjab wather report सोमवार को पंजाब के न्यूनतम तापमान में भले ही 0.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है
लेकिन अब भी अमृतसर समेत चार शहरों का पारा सामान्य से नीचे बना है। 5.1 डिग्री के साथ पठानकोट व गुरदासपुर सबसे ठंडे रहे हैं। विभाग ने आने वाले तीन दिन मौसम शुष्क बना रहने की भविष्यवाणी की है।
अमृतसर का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री (सामान्य से 2.3 डिग्री नीचे), लुधियाना का 9.1 डिग्री (सामान्य से 0.9 डिग्री नीचे), पटियाला का 9.0 डिग्री (सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे), बठिंडा का 9.4 डिग्री (सामान्य से 0.1 डिग्री नीचे), एसबीएस नगर का 7.8 डिग्री, बरनाला का 8.2 और जालंधर का 7.0 डिग्री दर्ज किया गया।
Punjab budget 2024:मार्च के पहले हफ्ते में पेश होगा पंजाब का बजट
Panjab wather report वहीं पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई
लेकिन अभी यह सामान्य के नजदीक बना है। सबसे अधिक 26.5 डिग्री का पारा समराला का रहा। अमृतसर का 19.9 डिग्री (सामान्य से 3.5 डिग्री नीचे), लुधियाना का 24.2, पटियाला का 24.5, पठानकोट का 22.9, बठिंडा का 23.6 डिग्री (सामान्य से 0.5 डिग्री नीचे ), एसबीएस नगर का 24.0 व जालंधर का 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com