पति गया था बहार मजदूरी करने….पत्नी प्रेमी के साथ बाइक पर बैंठकर हुई फरार

पति गया था बहार मजदूरी करने….पत्नी प्रेमी के साथ बाइक पर बैंठकर हुई फरार सहसवान।थाना जरीफनगर के ग्राम रसूलपुर से एक युवती उसे समय प्रेमी के साथ फरार हो गई …

Read more

पति गया था बहार मजदूरी करने….पत्नी प्रेमी के साथ बाइक पर बैंठकर हुई फरार

सहसवान।थाना जरीफनगर के ग्राम रसूलपुर से एक युवती उसे समय प्रेमी के साथ फरार हो गई जब उसका पति मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया हुआ था जब वह लौट कर आया तो मामले की जानकारी हुई पति ने ग्राम के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध पत्नी को जबरन मोटरसाइकिल पर ले जाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी हैl

जानकारी के मुताबिक थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था।उसकी पत्नी व बच्चे घर पर थे उसकी पत्नी तड़के सुबह 4:00 के लगभग शौंच के लिए गई थी तभी ग्राम के बाहर बने राजेंद्र पुत्र रोहन के ट्यूबवेल पर रात को ठहरे हुए आरोपी प्रमोद पुत्र देवेंद्र जबरन मेरी पत्नी को बाइक पर बिठाकर ले गया पीड़ित पति ने आरोपी प्रमोद के विरुद्ध थाना जरीफनगर में धारा 366 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *