UP PILICE बिसौली।कोतवाली क्षेत्र के गांव साहवर शाह निवासी नन्हू प्रजापति (50) का शव मंगलवार रात मलखानपुर गांव के नजदीक गेहूं के खेत में पड़ा मिला था। ईंट से सिर कूचकर उसकी हत्या की गई थी। मृतक के चचेरे भाई सुभाष का कहना था कि नन्हू मंगलवार सुबह मुरादाबाद के ताहड़पुर की साप्ताहिक बाजार में भैंस खरीदने गए थे। वह भैंस खरीदने और बेचने का काम करते थे। इसके बाद वह लौटकर नहीं आए थे।
UP PILICE बुधवार की सुबह मलखानपुर के कल्लू के खेत में उनका शव पड़ा मिला।
पुलिस ने एफआईआर दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि ग्राम मलखानपुर निवासी नरेश भी नन्हू के साथ भैंस खरीदने-बेचने का काम करता था। मंगलवार सुबह दोनों साहवर शाह के सत्यवीर सिंह को भैंस खरीदवाने ताहड़पुर की बाजार गए थे, तब से नरेश का भी कुछ पता नहीं है।
UP PILICE कोतवाली पुलिस ने आज बृहस्पतिवार की सुबह रतनपुर कोठी तिराहे से नरेश को दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान नरेश ने बताया कि वह एक साथ भैंस खरीदने और बेचने का काम कर रहे थे। पिछले तीन माह से उसने नन्हू से कोई हिसाब नहीं किया था। उसके नन्हू पर करीब 20 हजार रुपये निकल रहे थे। वह कई बार उससे मांग चुका था, लेकिन वह रुपये नहीं दे रहा था।
UP PILICE मंगलवार देर शाम वह सत्यवीर नाम के व्यक्ति को भैंस खरीदवाकर लाए थे।
आसफपुर से उन्होंने शराब के चार पौवे खरीदे। दोनों सत्यवीर सिंह के ट्यूबवेल के पास बैठकर शराब पी। नरेश ने नन्हू को ज्यादा शराब पिलाई। इस दौरान उसने नन्हू से अपने रुपये भी मांगे। इसके बाद दोनों वहां से पैदल-पैदल चल दिए। नरेश अपनी साइकिल पकड़े था। रास्ते में नन्हू उसे गाली देता रहा।
इससे बौखलाए नरेश ने साइकिल खड़ी करके नन्हू को गेहूं के खेत में गिरा दिया और उस पर ईंट से हमला कर दिया। जब तक वह मर नहीं गया तब तक वह ईंट मारता रहा। उसके कपड़ों और साइकिल पर भी खून लग गया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कपड़े, ईंट और साइकिल कब्जे में ले ली है। आज बृहस्पतिवार दोपहर बाद नरेश को जेल भेज दिया गया।
Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स
Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स
Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए