cinema:सुपर मॉडल बनना चाहती है – सुधा

cinema सुपर मॉडल बनना चाहती है – सुधा cinema गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – सुधा मॉडल एक्ट्रेस अमरोहा की रहने वाली है। मैंने मॉडलिंग…

cinema सुपर मॉडल बनना चाहती है – सुधा

cinema गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – सुधा मॉडल एक्ट्रेस अमरोहा की रहने वाली है। मैंने मॉडलिंग की सुरुआत 2022 मे अपने ही जिले अमरोहा से की। मैं सुपर मॉडल बनने का सपना लेकर मॉडलिंग की दुनिया मे कदम रखा। मैंने एक मॉडलिंग शो किया टॉप ग्लैमरस इंडिया जिसमे मुझे सुपर मॉडल से नवाजा गया मेरा हौशला आगे बढ़ने का हुआ।

read more

 

cinema मुझे फिर एक वेबसीरी़ज मिली खौफ जिसमे मैंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

जो अभी रिलीज़ होने वाली है। एक दिन मैं यूट्यूब पर कुछ वीडियो देख रही थी। उसमे ही साइन केयर प्रोडक्शन की कुछ हिंदी बॉलीवुड फिल्म मैंने देखी। जिसके प्रोड्यूसर डारेक्टर प्रवीण कुमार जी है मैंने उनकी प्रोफाईल प्रोडक्शन की प्रोफाईल को ढूढा। ईश्वर ने मेरी मदद की मुझे साइन केयर प्रोडक्शन के डारेक्टर का संपर्क मिल गया मैंने प्रवीण कुमार जी से बात की उन्होंने मुझसे साधारण फोटो और मेरे काम की कुछ वीडियो ली।

 

cinema उन्होंने मेरा काम फोटो देखकर अपनी आने वाली फिल्म ।2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप अवे।

मे एक कलाकार के रूप में काम दिया। मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने किसी भी तरह की कोई मांग नही की जैसे मैंने पहले बहुत प्रोडक्शन मे प्रयास किया उन्होंने शोषण जैसी बात रखी। जिस वजह से मैंने सुधा उन प्रोडक्शन मे काम करने को साफ मना कर दिया। प्रवीण कुमार जी ने मुझे फिल्म लाइन की बहुत अच्छी तरह से जानकारी भी दी।

अभिनेत्री

cinema
cinema

cinema वो नये कलाकारों को आगे बढ़ने के लिये अच्छी राह दिखाते है।

मुझे सुधा को अपनी फिल्म में मेरी प्रतिभा को देखकर फिल्म में काम करने का मौका भी दिया। मैं प्रवीण कुमार जी का दिल से शुक्रिया करती हू। मेरी बात फिर मीडिया प्रभारी श्री गिरजा शंकर जी ने मैंने अपने एक इंटरव्यू के मध्यम से ये सब जानकारी दी। आप सभी से उम्मीद करती हू। कि आप सभी मुझे आगे बढ़ने के लिये मेरा होशला बढ़ाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *