Uorfi javed : अपने बोल्ड फोटो को लेकर खुलासा,बताई अपनी दर्दनाक कहानी

Uorfi javed Video: सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें Uorfi javed ने अपने बोल्ड फोटो को लेकर खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया…

Uorfi javed Video: सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है

जिसमें Uorfi javed ने अपने बोल्ड फोटो को लेकर खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वह अपने आउटफिट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। कभी-कभी अपने बोल्ड आउटफिट्स को लेकर उर्फी को ट्रोलिंग और नेगेटिविटी का सामना करना पड़ता है। हालांकि उन्हें इससे अब फर्क नहीं पड़ता। अब इसी बीच उर्फी ने हाल ही में बता दिया है कि आखिर क्यों वह ऐसे कपड़े पहनती हैं। उनके ऐसे कपड़े पहनने की क्या वजह है इसका राज उर्फी ने अब खोल दिया है।

urfi javed about

 

क्या है वजह Uorfi javed 

उर्फी का कहना है, श्मैं जब बिग बॉस से निकल गई थी एक हफ्ते में, मुझे लगा था मेरी जिंदगी खत्म। मैं इतना रोई हूं। मैं यही सोचती थी कि मैंने कुछ नहीं किया अपनी लाइफ में, अब मैं कैसे करूं कुछ काम क्योंकि 7 लोगों में इकलौती कमाने वाली हूं। मैं कैसे अपना घर पालूंगी, अब तो मुझे कोई काम भी नहीं देगा। इसके बाद धीरे-धीरे मैंने देखा कि मेरे कपड़ों की वजह से मुझे अटेंशन मिल रही है। फिर मैंने दिमाग लगाया कि इस अटेंशन को ही यूज कर लेते हैं।

Gurger Rasiya Video: इस रसिया पर डांसर ने की हदे पार लोग हुए दीवाने देखें वीडियो

 

 

Uorfi javed इससे मुझे अपने घर को पालने में मदद मिलेगी।

मेरे टेबल पर खाना आया है, मेरे घरवाले आज खुश हैं, मैं खुश हूं। तो बस इसी वजह से मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं।

उर्फी ने ये सब बातें शो बिग बॉस ओटीटी 2 में बताई हैं जब वह बतौर गेस्ट शो में आईं। उर्फी ने उस दौरान सारे कंटेस्टेंट्स के साथ बात करते हुए ये बताया। उन्होंने बताया कि कैसे सोशल मीडिया पर ऐसे बोल्ड आउटफिट्स के वीडियो शेयर करते वह पॉपुलर हुई हैं।

 

Uorfi javed उनकी आज अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो गई है।

उर्फी जावेद इस शो को अच्छे से फॉलो कर रही हैं। उन्होंने बताया है कि उनके फेवरेट कंटेस्टेंट्स मनीषा रानी, एल्विश यादव और फुकरा इंसान हैं। मनीषा रानी के लिए तो उर्फी वोटिंग की अपील भी कर चुकी हैं।

Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *