fbpx

VandeBharatExpress:pm नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर VandeBharatExpress का देहरादून रेलवे स्टेशन से शुभारंभ किया

pm नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर

VandeBharatExpress का देहरादून रेलवे स्टेशन से शुभारंभ किया व उत्तराखण्ड के समस्त रेल मार्गों के लिए विद्युतीकरण की सौगात भी दी।

VandeBharatExpress

इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि), मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव व केन्द्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट आदि उपस्थित थे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून के बीच चलने वाली ये ट्रेन देश की राजधानी को देवभूमि से और तेज गति से जोड़ेगी।उन्होंने कहा कि बाबा केदार के दरबार से उनके मुख से पंक्तियां निकली थी

VandeBharatExpress

 ये दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा और आज यह साकार हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगी। हमें इस सामर्थ्य के अनुरूप भी उत्तराखण्ड का विकास करना होगा। राज्य में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या हर वर्ष पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देती है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे पहाड़ी प्रदेश के लिए ये कनेक्टिविटी कितनी जरूरी है,

यह हम समझते हैं। कनेक्टिविटी के अभाव में अतीत में कैसे गांव के गांव खाली हो गए, उस पीड़ा को हम समझते हैं। आने वाली पीढ़ी को उस पीड़ा से हम बचाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-दिल्ली VandeBharatExpress एवं राज्य के समस्त रेल मार्गों को विद्युतीकरण की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का उत्तराखण्ड की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।

VandeBharatExpress

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज उत्तराखण्ड के लिए ऐतिहासिक दिन है,

हम सभी को इसका साक्षी बनने का मौका मिल रहा है, यह हमारा सौभाग्य है। प्रधानमंत्री जी के उत्तराखण्ड के प्रति विशेष प्रेम का ही प्रतिफल है कि आज से महज साढ़े चार घन्टे में देहरादून से दिल्ली का सफर पूरा होगा। केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज सौभाग्य का दिन है देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए एक अत्याधुनिक ट्रेन

VandeBharatExpress

की सौगात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दी गई है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री विनोद चमोली, श्री खजान दास, श्री दीवान सिंह बिष्ट, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु उपस्थित थे।

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter